Breaking News

आज की ताज़ा खबरें



➡जम्मू कश्मीर - कुलगाम के मंजगाम में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, सेना ने 2 आतंकवादियों के मार गिराया, सुरक्षा बलों और आतंकवादियों में मुठभेड़.

➡दिल्ली - ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ कल कोरोना पर करेंगी बात,टीवी पर भी होगा प्रसारण.

➡दिल्ली - राजस्थान में भी मौत की खबर,बीकानेर में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत.

➡दिल्ली - तेलंगाना में एक और मौत,रंगारेड्डी में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत.

➡दिल्ली - 5 अप्रैल को पूरे देश की बुझेगी बिजली, बिजली मंत्रालय की ग्रिड पर होगी नजर, विभाग ने 9 मिनट की तैयारी शुरू की, सभी राज्यों के ग्रिड आपस में जुड़े हुए हैं, 9 मिनट बाद एक साथ बिजली आपूर्ति होगी.

➡दिल्ली - देश में लॉकडाउन का आज 11वां दिन, 24 घंटे में 400 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले, देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 2547 हुई, जमात से जुड़े 647 जमातियों को कोरोना, देश के 14 राज्यों में कोरोना संक्रमित मिले, महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा 490 केस, तमिलनाडु 411 और दिल्ली 384 कोरोना केस.

➡लखनऊ - स्मार्ट फोन से खोज सकेंगे कम्युनिटी किचन, केंद्र सरकार की मदद से बनाया गया है एप, अपने इलाके में कम्युनिटी किचन खोज सकेंगे, लॉकडाउन में खाना पाने में होगी सबको आसानी.

➡लखनऊ - कनिका की 5वीं रिपोर्ट पीजीआई ने भेजी, कनिका कपूर का स्वास्थ्य स्थिर बना है, 5वीं रिपोर्ट के आने का हो रहा इंतजार.

➡लखनऊ - अस्पतालों के कचरे को लेकर CPCB सख्त, कोरोना पीड़ितों से निकलने वाला कचरा, अस्पतालों के लिए गाइडलाइन जारी की गई, निकलने वाले कचरे से कोरोना हो सकता है, डबल लेयर्ड बैग में कचरा पैक करें- CPCB, कचरे को तत्काल इंसिरेटर में डाला जाए-CPCB, अस्पतालों से रोज संक्रमित कचरा निकलता है.

➡लखनऊ - शासन ने सभी सीएमओ को भेजा आदेश, क्वारंटाइन किए गए लोगों के लिए आदेश, भर्ती लोगों के मानसिक तनाव का उपचार, ऐसे लोगों का मानसिक इलाज भी होगा, SC के आदेशों के अनुपालन के क्रम में आदेश.

➡लखनऊ - यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी, यूपी में कोरोना संक्रमित और 26 मरीज, सिर्फ आगरा में 25 कोरोना संक्रमित मिले, कोरोना पीड़ित एक मरीज बांदा में मिला, केजीएमयू की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि
,आगरा के 25 लोग SNMC में भर्ती हुए हैं.

➡बाराबंकी - तहसील प्रशासन गांव-गांव सैनिटाइज करा रहा, घर-घर सफाई अभियान की शुरुआत की गई है, कोरोना के रोकथाम, बचाव के लिए अभियान शुरू, SDM पंकज सिंह,सीओ अरविंद वर्मा का अभियान.

➡झांसी - नवाबाद में तैनात सिपाही क्वारंटाइन, मामा का इलाज कराने दिल्ली गया था, 15 मार्च को निजामुद्दीन में नमाज पढ़ी थी, 17 मार्च को चौकी इंचार्ज को जानकारी दी, स्वास्थ्य विभाग ने क्वारंटाइन किया है,
सिपाही का सैंपल जांच के लिए भेजा गया.

➡मेरठ - बैंक कर्मी में कोरोना के लक्षण मिले, सभी बैंककर्मियों को क्वारंटाइन किया, चतुर्थ श्रेणी बैंक कर्मी में मिले लक्षण, शास्त्री नगर में है बैंक की शाखा.

➡मेरठ - विदेशी जमातियों पर बड़ी कार्रवाई, 139 जमातियों पर 17 केस दर्ज, सभी के पासपोर्ट जब्त किए गए, 14 दिन क्वॉरेंटाइन होने का इंतजार, क्वॉरेंटाइन के बाद वापस भेजे जाएंगे जमाती, कई विदेशी जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

➡मेरठ - मवाना में 10 विदेशी जमातियों का मामला, 3 देशों के जमाती 400 लोगों के संपर्क में आए, दिल्ली की 9 मस्जिद में 20 दिन रहे जमाती, बनारस की 6 मस्जिद में 10 दिन रहे जमाती, मवाना की 3 मस्जिदों में 17 मार्च से रुके रहे, WHO संपर्क में आए लोगों का सर्वे कर रही.

➡शामली - क्वारंटाइन वॉर्ड में आत्महत्या का मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का राजफाश हुआ, फांसी के फंदे पर लटकने से हुई थी मौत, एसपी विनीत जायसवाल ने दी जानकारी.

➡शामली - कैराना में छेड़छाड़ का विरोध करने पर हमला, आरोपियों ने हवाई फायरिंग भी की, भाई-बहन पर धारदार हथियार से हमला, घटना की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी.

➡महराजगंज - महराजगंज में 6 लोग कोरोना से संक्रमित, तबलीगी मरकज गए जमाती पॉजिटिव मिले, DM ने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की, जिला अस्पताल में क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती, 6 कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप.

➡लखीमपुर - क्वारंटाइन में रखा गया युवक परेशान, 5 अप्रैल को युवक की शादी होनी है, शादी के चलते दूध टैंकर में छिपकर आया, लखीमपुर पहुंचे ही क्वारंटाइन किया गया.

➡सुल्तानपुर - 10 सूडानी समेत 15 लोग अस्पताल में भर्ती, अभी मदरसे में क्वारंटाइन किया गया था, 18 मार्च से ये 15 लोग सुल्तानपुर में हैं, 31 मार्च से जामिया इस्लामिया मदरसे में थे.

➡चित्रकूट - जमाती और परिवार आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती, दिल्ली जमात में शामिल होकर 17 मार्च को आया, बांदा में कई दिन रहकर वापस लौटा था चित्रकूट, परिवार की 4 महिलाएं भी आइसोलेट की गईं.

➡कुशीनगर - क्वारंटाइन सेंटर से 12 के भागने का मामला, दारोगा समेत 6 पुलिसकर्मी निलंबित, सुरक्षा में लापरवाही करने पर निलंबित हुए, बिहार निवासी 12 युवक सेंटर से भाग गए, हाटा कोतवाली के हाटा नगर का मामला.

➡आगरा - आगरा में 25 लोग कोरोना से संक्रमित मिले, डीएम आगरा ने कोरोना होने की पुष्टि की, अधिकतर लोग दिल्ली जमात में शामिल हुए, आगरा में कोरोना मरीजों की संख्या 45 हुई, कोरोना संक्रमित लोगों में अधिकतर जमाती.

➡मथुरा - बदमाशों ने महिला की गोली मारकर हत्या की गई, घर से 200 मीटर की दूरी पर मिला शव, बलदेव के नहरौली जुन्नारदार में हत्या हुई.

➡हाथरस - हाथरस में 4 जमातियों को कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली जमात से लौटे 4 लोगों को कोरोना, मुरसान अस्पताल में चारों शिफ्ट किए गए, जिले में 4 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप, DM ने कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की पुष्टि की.

➡गोरखपुर - बीआरडी मेडिकल कॉलेज में होगी जांच, 8 जिलों के कोरोना सैंपल की जांच होगी, गोरखपुर,बस्ती मंडल के जिलों की जांच, अयोध्या के मरीजों की भी यहां जांच होगी, एक दिन में 200 सैम्पल की जांच होगी, RMRC लैब में कोरोना सैंपल की जांच होगी.

➡गोरखपुर - लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मौलाना समेत 13 जमातियों पर केस दर्ज, दिल्ली की जमात में शामिल होकर लौटे थे, मस्जिद में सभी को क्वारंटाइन किया गया, चिलुआताल क्षेत्र के मानबेला का मामला.

➡गाजीपुर - दिल्ली से 800 किमी रिक्शा चलाकर पहुंचा रिक्शा चालक, अभी रिक्शा चालक को जाना है बिहार के पूर्णिया, बिहार के पूर्णिया की दूरी लगभग 500 किलोमीटर, 1400 किलोमीटर की यात्रा करेगा रिक्शा चालक.

➡फिरोजाबाद - प्रशासन के आदेश की उड़ाई गई धज्जियां, बंदी के बाद भी धड़ल्ले से खुल रही दुकानें, पान मसाला,हेयर कटिंग की दुकानें खुली, पुलिस-प्रशासन दुकान बंद कराने में नाकाम.

No comments