Breaking News

गोंडा में आपसी रंजिश में चली गोलियां

HTN Live
अमन मिश्रा संवाददाता
गोण्डा में आपसी रंजिश में चली गोलियां, दो की हत्या चार घायल,

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता विजय सिंह टिंटु और उनके भाई लाठी सिंह पर चली गोली

लाठी सिंह और कंन्हैया पाठक की मौके पर मौत।

खुलेआम पांच लोगों पर चलाई गोली, पांचों को लगी गोली, दो की मौत व तीन घायल,परास पट्टी मझवार गांव में चली गोली,

बीजेपी जिला पंचायत सदस्य अतुल परास के गुर्गों ने चलाई गोली, गांव के लाठी सिंह व कह्नैया पाठक नाम के दो लोगों की मौत,  एक की हालत गंभीर, उमरी बेगम गंज के परास पट्टी मझवार का मामला।

No comments