ऐसे सम्मानित कोरोना , योद्धाओं को हजारो सलाम
HTNLive✍news.com
उत्तर प्रदेश :- ( लखनऊ )
( हिन्दू ✍ अमन मिश्रा )
लखनऊ :-
उत्तर प्रदेश :- ( लखनऊ )
( हिन्दू ✍ अमन मिश्रा )
लखनऊ :-
राजधानी लखनऊ के जोन 3 फैजुल्लागंजज चतुर्थ वार्ड के पार्षद प्रदीप शुक्ला टिंकू ने नगर निगम के सुपरवाइजर अर्जुन बाल्मीकि को शुभकामनाएं देते हुए, सफाईकर्मियों को सम्मानित किया, उनकी आरती उतारी, उन पर फूलों की वर्षा भी की , एवं उन्हें मास्क वितरित किये | और ताली बजाकर उनका मनोबल बढ़ाया |
एवं उन्हें दिल से उन्हें धन्यवाद दिया | क्योंकि संक्रमण के खिलाफ यही वो असली कोरोना योद्धा है |जिनकी वजह से हम सब सुरक्षित हैं | ऐसे सम्मानित कोरोना योद्धाओं को सलाम |
हम सभी अपने आस पास कार्य कर रहे ऐसे सफाईकर्मियों को सम्मानित करे | उनका मनोबल बढ़ाये ,
क्योकि ये भी हमारे परिवार के अंग है हमारे भाई बहन माता पिता जैसे है।
आज उनका सम्मान ही हमारा सम्मान है|
No comments