मथुरा के आजमपुर में साधु का शव , मिलने से फैली सनसनी
HTNlive✍news.com
( उत्तर प्रदेश ) :- मथुरा
( हिन्दू ✍अमन मिश्रा )
मथुरा :- देश में नहीं थम रहा साधुओं की हत्याओं का सिलसिला जारी है | पालमपुर में 2 साधुओं की नृशंस हत्या के बाद , वुलदंशहर में 2साधुओं की हत्या की घटना को अंजाम दिया गयाा | और आज एक साधु का शव मथुरा में मिला | मथुरा के थाना रिफाइनरी के आजमपुर में साधु का शव मिलने से सनसनी फैल गई, स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी |
घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी रिफाईनरी ने बताया की साधू के शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मृतक साधू अडूकी निवासी गुलाब गुर्जर उम्र करीब 45 वर्ष के रूप में हुई है। यह अभी कह पाना मुश्किल है की इनकी हत्या हुई है या आत्महत्या है। जांच में बाद ही तथ्य सामने आएंगे। तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह हत्या का मामला है| पूर्व में कुछ लोग बाबा से झगड़ा कर चुके हैं|ग्रामीणों और परिजनों ने बाबा की मौत पर कई सारे सवाल खड़े किये है| उनका कहना है कि मन्दिर की जमीन को कब्जाने के लिए बाबा की हत्या की गई है|
No comments