Breaking News

हल्की बारिश में ही राजधानी लखनऊ का पोल खुला, एक तरफ संक्रमण बीमारियां गंदगी का नजारा

HTN Live
*ब्रेकिंग लखनऊ*


*हल्की बारिश भी नही झेल पा रहा नगर निगम*

जहा एक ओर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कोरोना वायरस के चल्ते स्कूल की छुट्टियां करा रहे है
भारत ही नही विश्व के अनेको देश कोरोना वायरस की चपेट मे है

*वही पारा क्षेत्र के बुद्धेश्वर चौराहे से प्राचीन बुद्धेश्वर महादेव मंदिर जाने वाला रास्ता भरा पानी से* और फैजुल्लागंज वार्ड के कई कालोनियों में संक्रमण बीमारियों के साथ रोडो पर भर रहा है पानी नालियों में गंदगी और कूड़े के ढेर नगरनिगम के जिम्मेदार अफसर नहीं दिखाई दे रहे हैं

*यू तो आज बारिश के चलते यहा पानी भरा है लेकिन साल के बारह महीने यहा पास ही बने सुलभ सौचालय का गंदा पानी नालियों मे भरा रहता है*

*मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं और छोटे छोटे बच्चो को इसी गंदे पानी मे चलकर जाना पड़ता है*

क्षेत्रीय निवासियों द्वारा कई बार नगर निगम को इसकी सिकायत की गयी फिर भी कार्यवाही सिफर

*जलभराओ व गंदगी के अंबार के चलते कोरोना ही नही कई गंभीर बिमारियां होने का खतरा इस क्षेत्रवासियों को सदैव ही रहता है*


*अब देखना ये है कि आखिर कब टूटेगी नगर निगम की नींद*
 फैजुल्लागंज में लगातार संक्रमण बीमारियां गायत्री नगर प्रीति नगर नौबस्ता भरतनगर प्रभात पुरम शिव नगर कॉलोनी शिवपुरी कॉलोनी संत कबीर नगर कॉलोनी बसंत विहार कॉलोनी जैसे  हजारों तादाद में गंदे जानवर दिखाई देते हैं इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है लगाता संक्रामक बीमारियां गंदगी के कारण हो रही है स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र में कहीं नहीं दिखाई दे रही है
 फैजुल्लागंज वार्ड के समाजसेवी जे पी दिवेदी का कहना है कि इतनी गंभीर बीमारी होने के बावजूद भी नगर निगम प्रशासन  स्वास्थ्य विभाग ध्यान नहीं दे रहा है कहीं भी नहीं दिखाई दे रहा है एंटी लारवा के गाड़ी ना ही ब्लीचिंग पाउडर ना ही  कूड़ा समय से क्षेत्र में नहीं लिया जा रहा है नगर निगम द्वारा ना ही क्षेत्र में कहीं भी दिखाई देता है डस्टबिन और इसके साथ साथ समय से दवा का वितरण नहीं हो रहा है ना ही क्षेत्र में फागिंग गाड़ी नजारत है वही हमराह एक्स कैडेट  एनसीसी सेवा संस्थान के संस्थापक अजीत सिंह का कहना है कि जब से यह वार्ड बना है नगर निगम के द्वारा कभी भी कोई गाड़ी कूड़ा लेने नहीं आ रही है ना ही क्षेत्र में  कहीं भी नहीं दिखाई देता डस्टबिन यही है राजधानी लखनऊ यही है उत्तर प्रदेश

किसी गंभीर बिमारी के फैलने के बाद या फिर पहले

No comments