लखनऊ के डंड्ईया मार्केट की दुकानों पर लगी आग भीषण
HTN Live
*लखनऊ के डंडईया मार्केट की दुकानों पर लगी भीषण आग दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी*
लखनऊ: NKB:- आग लगने से कई दुकानें चपेट में आई दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी पुलिस के आला अधिकारी मौके पर।
भीषण आग से कई दुकानें आई चपेट में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक दमकल की कई गाड़ियां मौके पर डण्डहिया बाज़ार थाना महानगर की दुकान संख्या 178,179 व 181 जनरल स्टोर की दुकानों में लगी भीषण आग।
मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां त्वरित गति से पहुंच कर आग पर काबू पाया। डीसीपी नार्थ , एडीसीपी नार्थ व एसीपी महानगर व अलीगंज मौके पर पहुंचे। डंडहिया बाजार थाना महानगर में कुछ दुकानों में आग की सूचना पर तत्काल डीसीपी नॉर्थ श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी जी व एडीसीपी नॉर्थ श्री राजेश श्रीवास्तव जी और एसीपी महानगर एवं अलीगंज तत्काल मौके पर पहुंचे साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी अभी मौके पर समय से पहुंच गए परिणाम स्वरूप आग पर काबू पा लिया गया है। आग किस कारण लगी थी इसका पता लगाया जा रहा है, सभी फोर्स मौके पर मौजूद है ।
*लखनऊ के डंडईया मार्केट की दुकानों पर लगी भीषण आग दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी*
लखनऊ: NKB:- आग लगने से कई दुकानें चपेट में आई दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी पुलिस के आला अधिकारी मौके पर।
भीषण आग से कई दुकानें आई चपेट में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक दमकल की कई गाड़ियां मौके पर डण्डहिया बाज़ार थाना महानगर की दुकान संख्या 178,179 व 181 जनरल स्टोर की दुकानों में लगी भीषण आग।
मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां त्वरित गति से पहुंच कर आग पर काबू पाया। डीसीपी नार्थ , एडीसीपी नार्थ व एसीपी महानगर व अलीगंज मौके पर पहुंचे। डंडहिया बाजार थाना महानगर में कुछ दुकानों में आग की सूचना पर तत्काल डीसीपी नॉर्थ श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी जी व एडीसीपी नॉर्थ श्री राजेश श्रीवास्तव जी और एसीपी महानगर एवं अलीगंज तत्काल मौके पर पहुंचे साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी अभी मौके पर समय से पहुंच गए परिणाम स्वरूप आग पर काबू पा लिया गया है। आग किस कारण लगी थी इसका पता लगाया जा रहा है, सभी फोर्स मौके पर मौजूद है ।
No comments