Breaking News

क्यों मनाई जाती है बसंत पंचमी, जानें धार्मिक व पौराणिक महत्व

HTN Live

संस्कृति जगारण सेवा संस्थान के द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य  पर विकास नगर सेक्टर सात पावर हाउस मंदिर मे मां सवरस्वती कि पूजा अर्चाना कि  और साथ ही संस्थान के अध्यक्ष आर्चाय श्री  आनंद मिश्रा ने प्रवचनो के माध्यम से बताया बसंत पंचमी का महत्व

मौसम के अनुसार इसलिए खास है बसंत पंचमी-आर्चाय आनंद मिश्रा


क्यों मनाई जाती है बसंत पंचमी, जानें धार्मिक व पौराणिक महत्व

हिंदू धर्म में माघ मास का बहुत अधिक महत्व माना जाता है क्योंकि इस माह में कई महत्वपूर्ण पर्व और बसंत पंचमी जैसे प्रमुख व पावन त्योहार पड़ते हैं। खासकर बसंत पंचमी का त्योहार, इस पावन दिन देवी सरस्वती के अवतरण दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस दिन देवी सरस्वती की विधि विधान से पूजा की जाती है। लेकिन बसंत पंचमी सिर्फ इसलिये ही नहीं बल्कि कई अन्य मायनों में भी बहुत महत्व रखता है। आइए जानते हैं क्या है बसंत पंचमी के धार्मिक व अन्य महत्व...

मौसम के अनुसार इसलिए खास है बसंत पंचमी


इस साल यह त्योहार 30 जनवरी दिन गुरुवार को है। बसंत पंचमी का उत्सव न सिर्फ भारत में बल्कि भारत के पड़ोसी देशों बांग्लादेश और नेपाल में काफी उत्साह से मनाया जाता है। माघ माहीने के पांचवे दिन बसंत पंचमी पड़ती है और इस दिन भगवान विष्णु और कामदेव की पूजा की जाती है। हालांकि इस दिन मुख्य रुप से मां सरस्वती की पूजा करने का विधान है लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कामदेव और इनकी पत्नी रति धरती पर आते हैं और प्रकृति में प्रेम रस का संचार करते हैं इसलिए बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती के साथ कामदेव और रति की पूजा का भी विधान है। शास्त्रों में पूर्वाह्न से पूर्व सरस्वती पूजन करने का नियम बताया गया है।

इसलिये मनाई जाती है बसंत पंचमी


पौराणिक मान्यता के अनुसार, सृष्टि के रचियता भगवान ब्रह्मा ने जीवों और मनुष्यों की रचना की है। लेकिन सृष्टि की तरफ जब ब्रह्मा जी देखते हैं तो उस समय ब्रह्मा जी को चारों तरफ सुनसान और शांत माहौल नजर आता है। इसलिये उन्हें महसूस होता है कि, कोई कुछ बोल नहीं रहा है। जिसे देखकर ब्रह्मा जी मायूस हो जाते हैं। जिसके बाद ब्रह्मा जी ने भगवान विष्णु से अनुरोध किया की और विष्णु जी ने कमंडल से पृथ्वी पर जल का छिड़काव किया और उस जल के द्वारा पृथ्वी हिलने लगी। पृथ्वी के हिलने के बाद एक अद्भुत शक्ति मां सरस्वती के रुप में प्रकट हुई। देवी के एक हाथ में वीणा और दूसरे हाथ में वर मुद्रा होती है और वहीं अन्य हाथों में पुस्तक और माला थी। ब्रह्मा जी उस स्त्री से वीणा बजाने का निवेदन करते हैं इस तरह देवी के वीणा बजाने से संसार के सभी जीव-जंतुओं को आवाज मिल जाती है। वह दिन बसंत पंचमी का दिन था और तभी से देवी सरस्वती के जन्मदिवस के रूप में यह पर्व मनाया जाता है।
इस कार्यक्रम मंदिर के पुजारी श्री मिथलेश शुक्ला ,रानी मिश्रा ,वेद प्रकाश ,आरती सहित पावर हाउस के अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments