Breaking News

भारत दुनिया का सबसे युवा देश है , कुल आबादी का 70 प्रतिशत हिस्सा 35 साल से कम है

HTN Live
#साल2020

 Upa 2 सरकार की विफलतायों और मोदी जी के जुमलों के  कॉर्पोरेट मीडिया द्वारा बनाई छवि से युवा का बड़ा हिस्सा  प्रभावित हुआ था उसको शिक्षा , रोजगार जैसे मूलभूत मुद्दों के हल होने का भरोसा पैदा हुआ  था , जो मोदी 1 सरकार के समय ही टूट गया था । मोदी 1 सरकार  के समय से ही देश का छात्र और युवा ही मोदी सरकार  की जनविरोधी  और विभाजनकारी नीतियों खिलाफ प्रतिरोध में मुख्य विपक्ष रहा है।
  आज 2019 के खत्म होते होते पूरे देश के पैमाने पर  हर शिक्षा केन्द्र से लेकर हर शहर के सड़क पर मोदी सरकार के खिलाफ यह छात्र और युवा आंदोलनरत  है , हर प्रतिरोध के केंद्र में है । शिक्षा , रोजगार , स्वास्थ्य आदि मूलभूत मुद्दों पर असफल सरकार देश को धर्म और नफरत के आधार पर बॉटने की जो साजिश  कर रही  है उसको देश का युवा न सिर्फ पहचान गया है वरन उसके ख़िलाफ़ निर्णायक संघर्ष भी छेड़ दिया है।
 इतिहास गवाह है कि जब युवा ने एकजुट तरीके से प्रतिरोध किया  है तो बदलाव हुआ है , इस बार की लड़ाई तो देश के संविधान और धर्मनिरपेक्ष  चरित्र को बचाने की है

2020 आते आते मोदी सरकार द्वारा देश के इस युवा को अपना शत्रु मानते हुए उसके खिलाफ युद्ध का ऐलान  सा कर दिया है , वो युवा की संख्या , ताकत, जज़्बे को भूल रहे हैं , 2020  बडी करवट बदलने को तैयार है जिसकी हताश सरकार के ऊपर साफ दिख रही है ।

No comments