कोमल अग्रवाल का चार्टर्ड एकाउंटेट की बैडमिंटन लीग में डबल धमाल
HTN Live
लखनऊ। कोमल अग्रवाल, सुहानी गुप्ता ने सिंगल्स औरर कोमल अग्रवाल व रसिका श्रीवास्तव ने द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के सहयोग से लखनऊ चार्टर्ड अकाउंटेंट स्पोर्ट्स एसोसिएशन (कासा) द्वारा बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित सीए छात्रों, पेशेवरों और संगठनों के लिए बैडमिंटन लीग में महिला डबल्स में खिताब जीतकर अपना दबदबा बनाया।
लखनऊ प्रबंधन संघ की संस्थागत भागीदारी में आयोजित इस लीग में पुरुष वर्ग में अजय जायसवाल, आशीष धवन, उत्कर्ष भार्गव विजेता बने।
लीग में हुई स्पर्धाओं में महिला सीए सदस्य वर्ग में सीए कोमल अग्रवाल विजेता व शिवा अतुल उपविजेता और महिला छात्र में सुहानी गुप्ता विजेता व स्वाति अवस्थी उपविजेता रही।
इसी के साथ पुरुष वरिष्ठ वर्ग में अजय जायसवाल विजेता व अमित अग्रवाल उपविजेता, पुरुष युवा में आशीष धवन विजेता व दिग्विजय उपविजेता, पुरुष सीए स्टूडेंट्स में उत्कर्ष भार्गव विजेता व राजेंद्र कुमार उपविजेता रहे। महिला कॉर्पोरेट्स डबल्स में टीम कासा की सीए कोमल अग्रवाल व रसिका श्रीवास्तव विजेता एवं सार्थक फाउंडेशन की पल्लवी व साक्षी उपविजेता, महिला कॉरपोरेट्स सिंगल्स में कासा की सुहानी विजेता व एचडीएफसी की कृतिका उपविजेता रही। पुरुष कारपोरेट्स डबल्स का खिताब टीम कासा ने जीता। पुरुष काॅरर्पोरेट्स सिंगल्स में आईसीआईसीआई के स्वप्निल विजेता व एचडीएफसी के रुद्रेश उपविजेता रहे।
पुरस्कार वितरण सीए जयंत पांडे (आईसीएआई की लखनऊ शाखा के चेयरमैन) ने किया। इस अवसर पर सीए नवनीत सिंह अजमानी, सीए दीपेश पंत, सीए अतुल कुमार, सीए देवेश अग्रवाल, सीए मयंक जायसवाल, सीए अमन अग्रवाल, सीए कोमल अग्रवाल व सीए माधव कृष्ण भी मौजूद रहे।
लखनऊ प्रबंधन संघ की संस्थागत भागीदारी में आयोजित इस लीग में पुरुष वर्ग में अजय जायसवाल, आशीष धवन, उत्कर्ष भार्गव विजेता बने।
लीग में हुई स्पर्धाओं में महिला सीए सदस्य वर्ग में सीए कोमल अग्रवाल विजेता व शिवा अतुल उपविजेता और महिला छात्र में सुहानी गुप्ता विजेता व स्वाति अवस्थी उपविजेता रही।
इसी के साथ पुरुष वरिष्ठ वर्ग में अजय जायसवाल विजेता व अमित अग्रवाल उपविजेता, पुरुष युवा में आशीष धवन विजेता व दिग्विजय उपविजेता, पुरुष सीए स्टूडेंट्स में उत्कर्ष भार्गव विजेता व राजेंद्र कुमार उपविजेता रहे। महिला कॉर्पोरेट्स डबल्स में टीम कासा की सीए कोमल अग्रवाल व रसिका श्रीवास्तव विजेता एवं सार्थक फाउंडेशन की पल्लवी व साक्षी उपविजेता, महिला कॉरपोरेट्स सिंगल्स में कासा की सुहानी विजेता व एचडीएफसी की कृतिका उपविजेता रही। पुरुष कारपोरेट्स डबल्स का खिताब टीम कासा ने जीता। पुरुष काॅरर्पोरेट्स सिंगल्स में आईसीआईसीआई के स्वप्निल विजेता व एचडीएफसी के रुद्रेश उपविजेता रहे।
पुरस्कार वितरण सीए जयंत पांडे (आईसीएआई की लखनऊ शाखा के चेयरमैन) ने किया। इस अवसर पर सीए नवनीत सिंह अजमानी, सीए दीपेश पंत, सीए अतुल कुमार, सीए देवेश अग्रवाल, सीए मयंक जायसवाल, सीए अमन अग्रवाल, सीए कोमल अग्रवाल व सीए माधव कृष्ण भी मौजूद रहे।
No comments