Breaking News

हैदराबाद इनकाउंटर के बाद पूरे शहर में महिलाओं ने लगाए हैदराबाद पुलिस ज़िंदाबाद-तेलगांना पुलिस ज़िंदाबाद के नारे

HTN Live

रिपोर्ट - वशिष्ट चौबे 
लखनऊ
हैदराबाद इनकाउंटर के बाद पूरे शहर में महिलाओं ने लगाए हैदराबाद पुलिस ज़िंदाबाद-तेलगांना पुलिस ज़िंदाबाद के नारे

हाँ ऐसा ही एक मामला उत्तर-प्रदेश राजधानी लखनऊ में देखने को मिला जहाँ एक तरफ हैदराबाद में सब अपनी अपनी खुशियाँ जाहिर रहे थे पुलिस को बधाई दे रहे थे.

वहीं एक बच्ची लखनऊ पुलिस के पास अपनी खुशी और उत्तर प्रदेश पुलिस को धन्यवाद बोलने पहुँची
जी हाँ ये नज़ारा है लखनऊ विकास नगर थाना क्षेत्र सब्जी मंडी का जहाँ एक तरफ पुलिस अपना काम कर रही थी इतने पर एक बच्ची पुलिस के पास जाकर गुलाब का फूल देकर उनका शुक्रिया अदा करती है और कहती है.

हैदराबाद पुलिस ने जो काम किया है उनको उनके किये की सजा देकर इससे मैं बहोत खुश हुई इस लिए मैं ये गुलाब का फूल पुलिस को दे रही हुँ। विकास नगर सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सोनकर व साथ ही सभी पुलिस कर्मियों को गुलाब देकर किया शुक्रिया।
और साथ ही रिंग रोड टेढ़ीपुलिया चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस को भी गुलाब का फूल देकर लखनऊ पुलिस का शुक्रिया।

No comments