Breaking News

सीतापुर में OLX पर गाडिय़ों के फर्जी विज्ञापन देकर ठगी करने वाले पांच अरेस्‍ट

HTN Live

सीतापुर में साइबर सेल और शहर कोतवाली पुलिस ने ओएलएक्स पर गाडिय़ों के फर्जी विज्ञापन देकर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के गैंग का भंडाफोड़ किया है। पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में सिम और मोबाइल बरामद किए हैं। एसपी एलआर कुमार ने बताया कि सितंबर में शहर के शमशेरबाग निवासी सुरेंद्र ने ओएलएक्स पर गाड़ी का विज्ञापन देखकर संपर्क किया था। उससे एक लाख रुपये पेटीएम कराने के बाद आरोपितों ने नंबर ऑफ कर लिया। मामले में राजफाश के लिए टीम लगी थी। कडिय़ों को जोड़ते हुए साइबर सेल प्रभारी विजयवीर सिंह सिरोही ने टीम के साथ पुलिस लाइंस तिराहा के पास दबिश देकर लहरपुर के मुसियाना निवासी चित्रसैन, अटरिया के कुंवरपुर निवासी राहुल कुमार, कमलापुर के सौनवरसा बहरीमऊ के लवलेश, लखीमपुर के पसगवां इलाके के अजबापुर निवासी अखिलेश सिंह हाल पता सिंह ढाबा कमलापुर, सिधौली के कसरैया निवासी रिंकू यादव को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि अखिलेश की ढाबे के पास मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। रिंकू एयरटेल, राहुल वोडाफोन का वितरक है। उसके अंडर में चित्रसेन, लवलेश एजेंट है। आरोपितों ने पूछताछ में कुबूला कि ओलएक्स पर फर्जी साइड बनाकर गाडिय़ों के फर्जी विज्ञापन देकर लोगों को ठगते थे। पैसे हड़पने के बाद नंबर बंद कर देते थे। गैंग में राजस्थान के भरतपुर का विजय शामिल है। वह फरार है। पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से अनऐक्टीवेटिड एयरटेल कंपनी के 172, प्री एक्टीवेटड 59, वोडाफोन के 48, आइडिया के 10, बीएसएनएल का एक, आइडिया के अनऐक्टीवेटिड 19, वोडाफोन के 56 सिमकार्ड, एक एटीएम, 11 मोबाइल बरामद हुए हैं। एसपी ने बताया कि बरामद सिम के कंपनियों को नोटिस भेजकर कार्रवाई की जाएगी।आरोपितों की गिरफ्तारी में साइबर सेल प्रभारी विजयवीर ङ्क्षसह सिरोही, एसआइ राजेश यादव, सिपाही रोहित, भूपेंद्र राणा, टीटू कुमार, प्रशांत शेखर ङ्क्षसह शामिल रहे। एसपी ने टीम को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। एएसपी नॉर्थ मधुवन ङ्क्षसह, सीओ सिटी योगेंद्र ङ्क्षसह की भूमिका अहम रही। वे लगातार मॉनीटङ्क्षरग कर रहे थे। सीओ क्राइम योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित ग्राहकों की आइडी से दो सिम एक्टीवेट करते थे। एक ग्राहक को देकर दूसरे से ठगी होती थी। चित्रसैन की फोटो लगे 50 सिम मिले हैं।

No comments