रायबरेली में आग का गोला बनी स्कूल बस, चीखें सुनकर पहुंचे लागे ; बाल-बाल बचे 40 बच्चे
HTN Live
रायबरेली :उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में गुरुवार को एक स्कूल बस आग का गोला बन जल उठी। धुंआ उठता देख चालक ने बस रोकी और सवार 40 बच्चों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। पास ही मौजूद मजदूरों की मदद से सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। शार्ट सर्किट से लगी आग को चालक-परिचालक ने ग्रामीणों की मदद से बुझाया। सूचना स्कूल प्रबंधक समेत कई शिक्षक परिजनों के साथ पहुंचे। घटना में बाल-बाल बचे बच्चे सहमे हुए नजर आए।
ये है पूरा मामला
============= घटना खीरों थानाक्षेत्र में दृगपालगंज रोड पर मुस्तकीमगंज गांव के पास की है। यहां स्थित न्यू सरस्वती ज्ञान मंदिर बालिका इंटर कॉलेज की बस गुरुवार को छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर घर छोडऩे जा रही थी। खीरों-दृगपालगंज मार्ग पर मुस्तकीमगंज गांव के पास पहुंचते ही बस के इंजन के पास से धुआं उठता नजर आया। आनन-फानन चालक दीपक कुमार ने बस रोकी। इसके बाद परिचालक अखिलेश के साथ मिलकर बच्चों को नीचे उतारने लगा। पास में ही कुछ मजदूर ईंटों की पथाई कर रहे थे। धुआं उठता देख दौड़कर बस के पास पहुंचे। फिर किसी तरह सभी ने मिलकर बच्चों को बाहर निकाला और मिलकर आग बुझाई।
रायबरेली :उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में गुरुवार को एक स्कूल बस आग का गोला बन जल उठी। धुंआ उठता देख चालक ने बस रोकी और सवार 40 बच्चों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। पास ही मौजूद मजदूरों की मदद से सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। शार्ट सर्किट से लगी आग को चालक-परिचालक ने ग्रामीणों की मदद से बुझाया। सूचना स्कूल प्रबंधक समेत कई शिक्षक परिजनों के साथ पहुंचे। घटना में बाल-बाल बचे बच्चे सहमे हुए नजर आए।
ये है पूरा मामला
============= घटना खीरों थानाक्षेत्र में दृगपालगंज रोड पर मुस्तकीमगंज गांव के पास की है। यहां स्थित न्यू सरस्वती ज्ञान मंदिर बालिका इंटर कॉलेज की बस गुरुवार को छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर घर छोडऩे जा रही थी। खीरों-दृगपालगंज मार्ग पर मुस्तकीमगंज गांव के पास पहुंचते ही बस के इंजन के पास से धुआं उठता नजर आया। आनन-फानन चालक दीपक कुमार ने बस रोकी। इसके बाद परिचालक अखिलेश के साथ मिलकर बच्चों को नीचे उतारने लगा। पास में ही कुछ मजदूर ईंटों की पथाई कर रहे थे। धुआं उठता देख दौड़कर बस के पास पहुंचे। फिर किसी तरह सभी ने मिलकर बच्चों को बाहर निकाला और मिलकर आग बुझाई।
No comments