Breaking News

DHFL Scam : मंत्री को बर्खास्त कर उनके खिलाफ मुकदमा कायम किया जाए - अजय लल्लू

HTN Live

DHFL Scam : मंत्री को बर्खास्त कर उनके खिलाफ मुकदमा कायम किया जाए - अजय लल्लू



लखनऊ

वशिष्ठ चौबे

DHFL मामले में सरकार के मंत्री गुमराह कर रहे हैं  है

मंत्री जी के संज्ञान में यह बात थी लेकिन उन्होंने फिर भी कार्रवाई नहीं किया
बीजेपी सरकार करवाई न करके ध्यान भटका रही है

इतने बड़े निवेश के लिए कौन सी प्रक्रिया अपनाई गई

क्या गाइड लाइन थी इतने बड़े निवेश की

जो सरकार इस मामले में लिप्त है वो अधिकारियों पर करवाई करके खुद को बचाना चाहती है

ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा को जवाब देना पड़ेगा

ऊर्जा मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए

हम उनके नोटिस का कानूनी रूप से जवाब देंगे

उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार DHFL के मामले सही ढंग से प्रदेश की जनता के सामने रखने के बजाय गुमराह कर रही है

2600 करोड़ रुपये के निवेश की सही जानकारी नही दे रहे

हमारी मांग थी कि उर्जा मंत्री cmd md के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाय

 लेकिन सरकार सिर 0 टॉलरेंस की बात करती रही मुख्यमंत्री जी भी यही बाते दोहराते रहे लेकिन नाक के नीचे भ्रष्टाचार होता रहा है और इस पर सख्त से सख्त कार्यवाही माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी को करना चाहिए

No comments