Breaking News

पीस कमेटी की मीटिंग हरदोई रोड अंधे चौकी स्थित मदरसे पर हुई सपन्न

HTN Live

पीस कमेटी की मीटिंग हरदोई रोड अंधे चौकी स्थित मदरसे पर हुई सपन्न


मीटिंग में बारह वफ़ात व अयोध्या मामले को लेकर कानून व्यवस्था को लेकर की गई मीटिंग।

काकोरी के अंधे चौकी स्थित मदरसे में सैकड़ो सम्भ्रांत लोग मीटिंग में पहुचकर आपसी सौहार्द की अपील को सुनकर अधिकारीयों को भरोसा दिलाया कि काकोरी सरजमीं पर न कभी आपसी सौहार्द बिगड़ा है न बिगड़ने दिया जाएगा।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर अभिनव रंजन श्रीवास्तव व सहायक पुलिस अधीक्षक मलिहाबाद सैयद मोहम्मद कासिम आबिदी व प्रभारी निरीक्षक,काकोरी प्रमोद कुमार मिश्र चौकी इंचार्ज अवधेश यादव,सहित समस्त पुलिसकर्मी मीटिंग में मौजूद रहे।

No comments