Breaking News

आज फिर भारतीय युवा प्रतिभा संस्थान की टीम ने गरीब वृद्ध दंपति की मदद को बढ़ाए हाथ

HTN Live



शिव यादव संवाददाता हरदोई

हरदोई। भारतीय युवा प्रतिभा संस्थान के सदस्यों ने आज फिर शहर की खुशीराम बगिया, नारायण धाम के निकट झोपड़ी में रह रहे व छोटी दुकान के सहारे जीवन यापन कर रहे असहाय वृद्ध दंपति को जरूरी कपड़े व आर्थिक सहायता देकर मदद को अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं। मुख्य रूप से संस्थान के अध्यक्ष  आशीष मिश्रा, अनुराग सैनी, अमनदीप पाल, मनीष पाल व कार्तिकेय शुक्ला आदि रहे।

No comments