आभास जिंदल बने लखनऊ जिला चैंपियन
HTN Live
लखनऊ। आभास जिंदल ने अंतरराष्ट्रीय रेटिंग फिडे रेटिंग 14वीं लखनऊ जिला सीनियर ओपन चेस चैंपियनशिप में सर्वाधिक 5.5 अंकों के साथ चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। चैंपियनशिप के छठे व अंतिम दौर में पहले टेबल पर आभास जिंदल ने दिव्यांश पाण्डेय के साथ अंक बांट लिया। दूसरे टेबल पर प्रथम वरीय अनुज यादव ने सोमेश श्रीवास्तव को, तीसरे टेबल पर कमलेश कुमार केसरवानी ने प्रणव रस्तोगी को और चौथे टेबल पर संयम श्रीवास्तव ने फराज खालिद को हराया।
एक्सीलिया स्कूल परिसर में छठे व अंतिम चक्र आभास जिंदल 5.5 अंकों के साथ शीर्ष पर रहे। दिव्यांश पाण्डेय और अनुज यादव दोनों ने 5-5 अंक जुटाये लेकिन टाईब्रेक स्कोर में दिव्यांश दूसरे स्थान पर रहे और अनुज को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा संयम श्रीवास्तव और कमलेश कुमार केशरवानी दोनों ने 4.5-4.5 अंक जुटाये टाईब्रेक स्कोर के चलते संयम को चौथा और कमलेश को पांचवां स्थान मिला। एक्सीलिया स्कूल के निदेशक आशीष पाठक और लखनऊ जिला चेस स्पोट्र्स एसोसिएशन के सचिव एके रायजादा ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये। आभास जिंदल, दिव्यांश पाण्डेय, अनुज यादव तथा संयम श्रीवास्तव गाजियाबाद में खेली जाने वाली यूपी स्टेट सीनियर चेस चैंपियनशिप में लखनऊ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
No comments