जेसीबी से मकान ढहाये का आरोप, मामला दर्ज
HTN Live
बीकापुर_अयोध्या ।जिसके माता पिता ईश्वर को पियारे हो गए ।ऐसे किशोरी का पुश्तैनी मकान गांव के ही सरकस लोगों के द्वारा जेसीबी लगाकर ढहा दिया गया।
किशोरी के पूछने पर अशब्दो का प्रयोग करते हुए चुप रहने,जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपियों ने घर के भीतर रखें कीमती सामान उठा ले गए। चारपाई आदि दबकर टूट गई।इस मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर मिलने पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत लुतफाबाद बछौली निवासिनी नेहा पुत्री स्वर्गीय राम धीरज ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि मेरे माता पिता का देहांत पूर्व में हो गया है और मैं अपने माता-पिता की अकेली संतान होने के नाते पुश्तैनी मकान में रहती आई। मेरी उम्र लगभग 13 वर्ष है। गांव के ही भगवती प्रसाद पुत्र अज्ञात ,नीलमणी पुत्री भगवती, निवासी लुत्फाबाद बछौली के द्वारा 4 दिन पूर्व जेसीबी लगवा कर पुश्तैनी मकान बहा दिया गया।
पीड़िता के पूछने पर चुप रहने वाह शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए घर के अंदर रखा कीमती सामान उठा ले गए। चारपाई याद दबकर टूट गई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 634/19 धारा 379, 427 ,504, 506 के साथ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बीकापुर_अयोध्या ।जिसके माता पिता ईश्वर को पियारे हो गए ।ऐसे किशोरी का पुश्तैनी मकान गांव के ही सरकस लोगों के द्वारा जेसीबी लगाकर ढहा दिया गया।
किशोरी के पूछने पर अशब्दो का प्रयोग करते हुए चुप रहने,जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपियों ने घर के भीतर रखें कीमती सामान उठा ले गए। चारपाई आदि दबकर टूट गई।इस मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर मिलने पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत लुतफाबाद बछौली निवासिनी नेहा पुत्री स्वर्गीय राम धीरज ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि मेरे माता पिता का देहांत पूर्व में हो गया है और मैं अपने माता-पिता की अकेली संतान होने के नाते पुश्तैनी मकान में रहती आई। मेरी उम्र लगभग 13 वर्ष है। गांव के ही भगवती प्रसाद पुत्र अज्ञात ,नीलमणी पुत्री भगवती, निवासी लुत्फाबाद बछौली के द्वारा 4 दिन पूर्व जेसीबी लगवा कर पुश्तैनी मकान बहा दिया गया।
पीड़िता के पूछने पर चुप रहने वाह शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए घर के अंदर रखा कीमती सामान उठा ले गए। चारपाई याद दबकर टूट गई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 634/19 धारा 379, 427 ,504, 506 के साथ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
No comments