Breaking News

शाहजहांपुर की अजीज गंज चौकी पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई किया बहन के मुकदमे में भाई को उठाया

HTN Live

हिन्दू  अमन मिश्रा संवाददाता अपराध
शाहजहांपुर ।  काशीपुर  कॉलोनी निवासी भगवती रस्तोगी पत्नी उत्तम लाल सोनी का मुकदमा कॉलोनी के रहने वाले हिस्ट्रीसीटर संजय शर्मा के भाई मोनू शर्मा के बीच विगत 3 साल से चल रहा है। भगवती रस्तोगी की बेटी की तरफ से 376 का मुकदमा दर्ज किया गया था। उसी मामले में समझौते की बात को लेकर मोनू शर्मा उसका भाई हिस्ट्रीशीटर संजय शर्मा शुक्रवार की रात 11:00 बजे भगवती रस्तोगी घर में घुस आए दरवाजा तोड़ते हुए घर से भगवती की बेटी को खींचनेने लगे। मामले में अजीज गंज चौकी पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए भगवती के बेटे राहुल रस्तोगी को ही चौकी ले जाकर जमकर पीट दिया। बाद में मामला जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में आने के बाद भगवती रस्तोगी की ओर से हिस्ट्रीसीटर संजय शर्मा उसके भाई मोनू शर्मा समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी ने मौके पर जाकर भगवती रस्तोगी के बयान लिए

No comments