Breaking News

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

HTN Live

गोण्डा ।   कजरीतीज जलाभिषेक को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

चप्पे-चप्पे पर रहेगें कड़े सुरक्षा प्रबन्ध, अधिकारियों को डीएम ने सौंपी जिम्मेदारी

कजरीतीज में प्लास्टिक के दोने, पत्तल व गिलास के इस्तेमाल पर रहेगी सख्त पाबन्दी, उलंघन करने वाले से वसूला जाएगा जुर्माना

आगामी 02 सितम्बर को पड़ रही कजरीतीज के दौरान जिले के दो प्रमुख शिवालयों पृथ्वीनाथ व दुःखहरणनाथ मन्दिर में जलाभिषेक कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डीएम डा0 नितिन बंसल व एसपी आर0के0 नैयर ने वरिष्ठ अधिकारियों, समाज सेवियों तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तय की।
 जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी सम्बन्धित विभाग अपने-अपने विभागों की जिम्मेदारियों को अच्छे से समझ लें और उसके अनुरूप अपनी तैयारियां मुकम्मल कर लें। उन्होने तैयारियों को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर गहन चर्चा की। निर्देश दिए कि सरयू घाट करनैलगंज पर एसडीआरएफ की टीमें मोटर बोट के साथ तैनात की जायं। घाट व मन्दिरों पर पर्याप्त सफाईकर्मियों की तैनाती की जाय तथा उन्हें पहचान के लिए पोशाक दी जाए जिससे उन्हें पहचाना जा सके। घाट पर महिलाओं के लिए चेन्ज रूम, कांवड़ियों के लिए मोबाइल ट््ायलेट््स भी उपलब्ध रखे जाएं। कजरीतीज के एक दिन पहले से चैबीसों घन्टे अबाध बिजली की आपूर्ति भी सुनिश्चित करने के लिए एक्सईएन विद्युत को निर्देश दिए हैं। उन्होने एक्सईएन विद्युत को यह भी निर्देश दिए कि घाट, मन्दिरों तथा रास्तें में सभी जगहों पर विद्युत सुरक्षा के अधिकारियों से जांच कराकर दिखवा लिया जाय ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पावे। इसके अलावा कांवड़ियों की सुविधा के लिए मन्दिर व घाट के पास उचित जगह पर भूला-बिसरा केन्द्र व कन्टोल रूम  स्थापित किए जाएं और वहां पर शिफ््टवार चैबीस घन्टे कुशल कर्मियों की ड््यूटी लगाई जाय। त्वरित स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए घाट, मन्दिरों पर मेडिकल टीमें पूरे प्रबन्धों के साथ मुस्तैद रखने व कांवड़ियों के रास्ते में पड़ने वाली सभी सीएचसी व पीएचसी तथा जिला अस्पताल को एलर्ट पर रखने के निर्देश सीएमओ को दिए हैं।
    जिलाधिकारी ने आर्यनगर-पृथ्वीनाथ मार्ग की मरम्मत का कार्य संतोषजनक नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक्सईएन आरईएस व पीडब्लूडी के अधिकारियों को 28 अगस्त की डेड लाइन देते हुए 29 को स्वयं व पुलिस अधीक्षक के साथ निरीक्षण करने की बात कही है। मन्दिरों व घाट पर लगने वाली दुकानों के लिए विधिवत ले आउट प्लान बनाकर व्यवस्थित ढंग से दुकानें लगवानें के निर्देश ईओ को दिए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए है कि वे दूकानों पर बिकने वाली सामग्रियों की जांच कराएं। यह भी निर्देश दिए कि दूकानें व लंगर लगाने वालों को इस शर्त पर परमीशन दी जाय कि वे प्लास्टिक या थर्माकोल से बने गिलास, दोने अथवा पत्तल आदि कतई इस्तेमाल नहीं करेगें और कूड़े के लिए बड़ी डस्टबिन जरूर रखेगें। उन्होने निर्देश दिए हैं कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले से जुर्माना वसूला जाएगा तथा कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। मन्दिर परिसरों में सीसीटीवी के माध्यम से मानीटरिंग कराने व पर्याप्त सरुक्षा व्यवस्था रखने के लिए निर्देश दिए हैं कि पुलिस अधिकारी व मजिस्टेट स्थलीय निरीक्षण कर खाका तैयार कर लें ताकि समय से बेहतर प्रबन्ध किए जा सकें। रूट डायवर्जन को लेकर बताया गया कि लखनउ से आने वाले भारी वाहन जरवल रोड मुड़कर कैसरगंज बहराइच होकर गोण्डा आएगंे।

 बैठक में एसपी आरके नैयर एडीएम रत्नाकर मिश्र, एएसपी महेन्द्र कुमार, सीएमओ डा0 मधु गैरोला, सीआरओ आरआर प्रजापति, सिटी मजिस्टेट राकेश सिंह, एसडीएम करनैलगंज ज्ञानचन्द्र गुप्ताख् सदर वीर बहादुर यादव, मनकापुर बी0के0 प्रसाद, सीओ सदर महावीर सिंह, करनैलगंज जितेन्द्र दूबे, मनकापुर एस0के0 रवि, डीपीआरओ घनश्याम सागर, एआरटीओ, एक्सईएन विद्युत अशोक यादव, ईओ नगरपालिका व नगर पंचायत, कोतवाल करनैलगंज राजेश सिंह, एसओ परसपुर बी0एन सिंह, एसओ कटरा व खरगूपुर, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

भारत सरकार के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय प्रवास पर 23 अगस्त से लखनऊ में रहेंगे. रक्षामंत्री 23 अगस्त को सुबह 10.35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से सीधे स्मृतिका वार मेमोरियल, कैंट पहुंचेंगे*


*शिक्षकों की हर एक्टिविटी पर होगी सरकार की नजर*

*पति करता था शक, मां ने कर दी 8 माह के बच्चे की हत्या*

*27 केस रद्द करने की अपील पर आजम खान को फौरी राहत नहीं*

*कानपुर में होगी मीरा नायर की फिल्म A Suitable Boy की शूटिंग*

*जम्मू-कश्मीर से 30 कैदियों की दूसरी खेप पहुंची आगरा जेल*

*यूपी बाढ़ और बारिश के कारण हुए हादसों में 5 की मौत*

*MCI ने दी सैफई यूनिवर्सिटी की मान्यता रद्द करने की चेतावनी*

*जातीय आंकड़ों को साधने के लिए अपने नेताओं को आगे बढ़ाएगी BJP*

*गाजियाबाद नाले की सफाई करने उतरे 5 कर्मचारियों की मौत*

*दूसरे के बदले CISF भर्ती परीक्षा दे रहे 4 मुन्नाभाई गिरफ्तार*

*रविदास मंदिर मामला मायावती ने उग्र प्रदर्शन को बताया अनुचित*

*विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर नोएडा में हुई लाखों की ठगी*


 *पिछले तीन दिनों से देश के मुख्य मुद्दों से जो डायवर्जन क्रिएट किया गया है चिदांम्बरम के नाम पर वो घटिया है.*

*कभी 370 पर , कभी श्रीराम जी के नाम पर, कभी सेना के नाम पर, कभी नेहरू पर, कभी राजीव पर आपने देश की समस्याओं से लोगों का ध्यान हटाकर उनके साथ छल किया है.*


*परन्तु.....*

*देश की तबाह अर्थव्यवस्था के प्रति सवाल कौन पूछेगा????*

*भयंकर बेरोजगारी पर सवाल कौन पूछेगा????*

*आटो सेक्टर में लाखों लोग बेरोजगार हो गए सवाल कौन करेगा???*

*80 साल पुरानी बिस्किट कम्पनियों ने भी कटौती की बात की बेरोजगारों की जिम्मेदारी कौन लेगा???*

*टेक्सटाइल, स्टील सहित सारे उद्योगों से बेरोजगार हो रहे लोगों का घर कौन चलाएगा????*

*कितने लोगों को सरकारी नौकरियों में रखा गया पिछले दिनों????*
*कितने सरकारी उपक्रमों को प्राइवेट किया गया आपके द्वारा????*
*बैंकों को किसने तबाह किया????*

*पीएसयूज को बर्बादी की ओर कौन धकेल रहा है???*

*अपनी बेरोजगारी और बर्बादी पर अगर आप नहीं बोलोगे तो ये चिंदबरम, नेहरू और कलम 370 कश्मीर पर बोलने से आपका घर नहीं चलेगा.*

*भूखों मरने से पहले चेत जाओ...ये फेंकू & कंपनी सब को बेवकूफ बना रही हे* 

*इस इमोशनल पालिटिक्स का शिकार न बनो....*

*भाड में जाँए फ़र्जी मुद्दे  और सभी आप अपने रोजगार के बारे में सोचो.*
2 बच्चों तक सीमित सरकारी कर्मचारियों को अब नहीं मिलेगा फैमिली प्लानिंग का कोई लाभ, सरकार ने कर्मचारियों को मिलने वाले 5 भत्तों को किया बंद


आईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार का बयान

जन्माष्टमी के मौके पर यूपी पुलिस बरतेंगी अतिरिक्त सावधानी।

जन्माष्टमी को लेकर प्रदेश भर में 150 कंपनी लगाई गई पीएसी।

15 कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई।

पुलिस थानों और ऑफिसो में जन्माष्टमी का त्यौहार शालीनता से मनाने के पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किये गए निर्देश।

सभी जिलों में तमाम मन्दिरो और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था की गई पुख्ता।

सभी अधिकारियों को सुरक्षा बाबत कड़े निर्देश जारी किए गए। - आईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार


अपर जिला जज एवं अपर विधि परामर्शी रणधीर सिंह की पत्नी का मोबाइल फोन फटा

एम आई का फोन यूज़ करते वक्त हाथ से छूकर जमीन में गिरा।

जमीन में गिरते ही मोबाइल फोन जलकर फटा।

मोबाइल के फटने से बाल बाल बची रणधीर सिंह की पत्नी।

हजरतगंज स्थित बटलर पैलेस में है निवास।

No comments