Breaking News

मारपीट के आरोप में तीन नामजद एक अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज

HTN LIVE

बीकापुर_अयोध्या ।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवतर में स्थित सरकारी राजकीय नलकूप संख्या बी.जी . 179 के निकट अनूप पांडेय की किराना दुकान पर उन्हीं से बात कर रहा था कि तभी सराय खरगी निवासी अज्ञात व्यक्ति की मोटरसाइकिल पर सवार होकर प्रदीप, संदीप, पुत्रगण दुखीराम, राजित राम शर्मा पुत्र राम आधार निवासी सराय खरगी आते ही बिना कुछ कहे थप्पड़ से मारने पीटने लगे।
       दुकान के पास खड़े लोगों ने बीच बचाव करने पर आरोपियों अज्ञात व्यक्ति की मोटरसाइकिल पर सवार होकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
       घटना की सूचना हंड्रेड डायल 100 नंबर पुलिस को दी गई। पीड़ित लाल जी मिश्रा पुत्र रूपनारायण निवासी (अहिरन का पुरवा) कोछा ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में उपरोक्त आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 547/19धारा 506,323 के तहत मुकदमा प्रदीप संदीप पुत्र गढ़ दुखीराम राजित राम शर्मा पुत्र रामाधार तथा एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है जिसकी विवेचना उप निरीक्षक रघुराज सिंह को दी गई है।

No comments