Breaking News

यूपी में अब अपराधिक छवि वाले नेताओं की 'खैर नहीं', योगी सरकार बना रही है ये लिस्ट

HTN Live




एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हम आपराधिक छवि वाले प्रमुख व्यक्तियों के ट्रैक रिकॉर्ड व उन्हें जारी किए गए शस्त्र लाइसेंस की संख्या की जांच कर रहे हैं.'


उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने हाइप्रोफाइल नेताओं पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है.

 सरकार ने अपराधिक छवि वाले नेताओं के शस्त्र लाइसेंस को रद्द करने का फैसला लिया है.

इस तरह के नेताओं के नामों की एक लिस्ट भी बनाई जा रही है.

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य का गृह विभाग ऐसे व्यक्तियों की सूची तैयार कर रहा है.

 एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हम आपराधिक छवि वाले प्रमुख व्यक्तियों के ट्रैक रिकॉर्ड व उन्हें जारी किए गए शस्त्र लाइसेंस की संख्या की जांच कर रहे हैं.'


आगे उन्होंने कहा कि हम उनके परिवार व गैंग के सदस्यों व समर्थकों को जारी किए गए लाइसेंस की एक सूची बना रहे हैं.

यह देखा गया है कि हथियार के लाइसेंस परिवार के सदस्य को जारी किया गया है, लेकिन उनका इस्तेमाल गैंग वार में किया गया.'

इस सूची में माफिया से राजनेता बने मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, धनंजय सिंह, अभय सिंह व राजा भैया के नाम हैं. सूत्रों ने कहा कि इन सभी नेताओं के पास कई लाइसेंस हैं.

राज्य सरकार का मानना है कि आपराधिक छवि वाले व्यक्तियों से हथियार लेने से राज्य के कानून व व्यवस्था में सुधार होगा.

इससे आग्नेय शस्त्रों के सार्वजनिक प्रदर्शन पर रोक लगेगा, जिसका मकसद लोगों को धमकाना होता है.

No comments