बिल बकाये में काटे गए एक दर्जन बिजली कनेक्शन
HTN Live
गोंडा 24 अगस्त।बकाया बिजली बिल न जमा करने पर अभियान चलाकर जिले में अनेक जगह बिजली कनेक्शन विद्दुत विभाग के आलाधिकारियो के निर्देश पर काटे जा रहे है। इसी क्रम में इटियाथोक पावर हाउस के ईस्ट फीडर पर डिस्कनेक्शन कैंप लगवाया गया। यहाँ के बसंतपुर राजा गांव में बकाया बिजली बिल न जमा करने पर 12 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। मौजूद टीम ने यहाँ पर 6 घरो में बिजली मीटर भी स्थापित किये तथा चार उपभोक्ताओं के मीटर फीड कराए गए। डिस्कनेक्शन टीम में इटियाथोक पावर हॉउस पर तैनात अवर अभियंता पवन कुमार सहित जियाउद्दीन टीजी, दिनेश कुमार शुक्ला, अब्दुल वहाब, महेश कुमार शुक्ला, राम गोविंद तिवारी, रमेश कुमार शुक्ला, आनंद पासवान, अरुण मिश्रा, हेमंत वर्मा, सिक्योर संतोष तिवारी आदि मौजूद रहे। जानकारी देते हुए कर्मचारियों ने बताया की डिस्कनेक्शन कैंप आगे भी क्षेत्र में लगातार जारी रहेगा।
गोंडा 24 अगस्त।बकाया बिजली बिल न जमा करने पर अभियान चलाकर जिले में अनेक जगह बिजली कनेक्शन विद्दुत विभाग के आलाधिकारियो के निर्देश पर काटे जा रहे है। इसी क्रम में इटियाथोक पावर हाउस के ईस्ट फीडर पर डिस्कनेक्शन कैंप लगवाया गया। यहाँ के बसंतपुर राजा गांव में बकाया बिजली बिल न जमा करने पर 12 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। मौजूद टीम ने यहाँ पर 6 घरो में बिजली मीटर भी स्थापित किये तथा चार उपभोक्ताओं के मीटर फीड कराए गए। डिस्कनेक्शन टीम में इटियाथोक पावर हॉउस पर तैनात अवर अभियंता पवन कुमार सहित जियाउद्दीन टीजी, दिनेश कुमार शुक्ला, अब्दुल वहाब, महेश कुमार शुक्ला, राम गोविंद तिवारी, रमेश कुमार शुक्ला, आनंद पासवान, अरुण मिश्रा, हेमंत वर्मा, सिक्योर संतोष तिवारी आदि मौजूद रहे। जानकारी देते हुए कर्मचारियों ने बताया की डिस्कनेक्शन कैंप आगे भी क्षेत्र में लगातार जारी रहेगा।
No comments