आजम_खान का उत्पीड़न कर रही है प्रदेश सरकार -पवन पांडे
HTN Live
अयोध्या।आजम खान मामले पर बोले पूर्व राज्यमंत्री व सपा नेता पवन पांडे।कहा प्रदेश सरकार की नजर में सांसद आजम खान व उनके बेटे विधायक अब्दुल्लाह खान सबसे बड़े अपराधी।रामपुर प्रशासन द्वारा भूमाफिया घोषित आजम खान को पवन पांडे ने बताया गरीबों का मसीहा। कहा गरीबों और मजदूरों के हाथों में दी कापी किताब और कलम।ठेले और रिक्शे वालों को जो अपने बच्चों को पढ़ा नहीं सकते उनके बच्चों के हाथों में दी कलम और किताब। हिंदुस्तान के भविष्य को संवारने का काम किया आजम खान ने।लोगों के सहयोग से,खून पसीने के संघर्ष से एक एक ईट जोड़कर बनाया मौलाना अली जौहर विश्वविद्यालय। जिसमें सभी वर्ग के बच्चे करते हैं पढ़ाई। जौहर विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में किताबें नहीं जैसे मिले हो हथियार।इस तरह छापा मारा जैसे लाइब्रेरी में बारूद और एके-47 मिल गया हो।रामपुर प्रशासन को लाइब्रेरी की किताबें नहीं एके-47 मिल गई हो।पवन पांडे ने प्रदेश सरकार व रामपुर प्रशासन की किया निंदा।कहा समाजवादी पार्टी आज रामपुर में।नेताओं की हो रही गिरफ्तारियां।नेता गिरफ्तारी से डरने वाले नहीं।समाजवादी पार्टी लड़ेगी लड़ाई। 2022 में जनता भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकेगी- पवन पांडे
अयोध्या।आजम खान मामले पर बोले पूर्व राज्यमंत्री व सपा नेता पवन पांडे।कहा प्रदेश सरकार की नजर में सांसद आजम खान व उनके बेटे विधायक अब्दुल्लाह खान सबसे बड़े अपराधी।रामपुर प्रशासन द्वारा भूमाफिया घोषित आजम खान को पवन पांडे ने बताया गरीबों का मसीहा। कहा गरीबों और मजदूरों के हाथों में दी कापी किताब और कलम।ठेले और रिक्शे वालों को जो अपने बच्चों को पढ़ा नहीं सकते उनके बच्चों के हाथों में दी कलम और किताब। हिंदुस्तान के भविष्य को संवारने का काम किया आजम खान ने।लोगों के सहयोग से,खून पसीने के संघर्ष से एक एक ईट जोड़कर बनाया मौलाना अली जौहर विश्वविद्यालय। जिसमें सभी वर्ग के बच्चे करते हैं पढ़ाई। जौहर विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में किताबें नहीं जैसे मिले हो हथियार।इस तरह छापा मारा जैसे लाइब्रेरी में बारूद और एके-47 मिल गया हो।रामपुर प्रशासन को लाइब्रेरी की किताबें नहीं एके-47 मिल गई हो।पवन पांडे ने प्रदेश सरकार व रामपुर प्रशासन की किया निंदा।कहा समाजवादी पार्टी आज रामपुर में।नेताओं की हो रही गिरफ्तारियां।नेता गिरफ्तारी से डरने वाले नहीं।समाजवादी पार्टी लड़ेगी लड़ाई। 2022 में जनता भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकेगी- पवन पांडे
No comments