Breaking News

मेडिकल कॉलेज केन्द्र व प्रदेश सरकार की यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है : आशतोष टण्डन

HTN Live

हिन्दू अमन मिश्रा संवाददाता
शाहजहाँपुर। प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा षिक्षा मंत्री आषुतोष टण्डन एवं प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ. रजनीश दुबे की उपस्थित में जिला चिकित्सालय के सभागार में जनपद के मेडिकल काॅलेज में प्रथम वर्ष एम.बी.बी.एस. की कक्षाएॅ प्रारम्भ होने की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की गयी।  बैठक में आषुतोष टण्डन ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है कि प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर, बस्ती, अयोध्या, बहराइच समेत 7 मेडिकल काॅलेजों में 1000 सीट बढ़ाई गयी हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में कई सरकारें आई लेकिन स्वास्थ्य शिक्षा से सम्बन्धित कोई इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं कि जितनी वर्तमान सरकार ने स्वास्थ्य शिक्षा में उपलब्धि हासिल की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में 13 नए मेडिकल कालेज बनाने का काम किया जो वर्तमान सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेजों में सवर्णाें को 10 प्रतिशत आरक्षण निष्चित ही दिया जाएगा। इसके लिए केन्द्र सरकार ने स्वास्थ्य मंत्रालय से कहा है जल्द ही आरक्षण का लाभ गरीब सवर्णों को इन कालेजों में सीटे बढ़ाकर दिया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि मरीज, तीमारदारों को अच्छी गुणवत्ता का भोजन दिया जाए। औषधियों की व्यवस्था की ई-टेड्रिंग के माध्यम से की जाए। अस्पतालों में सफाई व्यवस्था पर बिशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि बारिष का मौसम चल रहा है संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ जाता जिस पर विशेष ध्यान दिया जाए, साथ ही जागरूकता फैलायी जाए और मरीजों को स्वास्थ्य से सम्बन्धित हर सम्भव मदद की जाए। मंत्री जी ने कहा कि मेडिकल काॅलेज में सप्ताह में दो दिवस की ड्यिूटी कोषागार अधिकारी की लगाई जाए। बैठक में मंत्री जी से विधायक मानवेन्द्र सिंह ने शिकायत की कि डाॅ. ऋतु महेष्वरी द्वारा मरीजों को डाटा धमकाया जाता है जिस पर मंत्री जी ने डाॅ. ऋतु महेष्वरी को चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार का व्यवहार न सुनने को मिले, अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इससे पूर्व मंत्री जी ने मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल कालेज में बिजली की व्यवस्था पूर्ण न होने की मिली। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि मेडिकल काॅलेज में समय रहते हर हाल में विद्युत की व्यवस्था हो जानी चाहिए। अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मेडिकल काॅलेज की आधी अँधूरी व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बिल्ंिडग, आवास और मेडिकल शिक्षा की लैब को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देष दिये। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव, विधायक रोशन लाल वर्मा, विधायक चेतराम वर्मा, विधायक मानवेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ. शिवा सिम्मी चनप्पा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. आर.पी. रावत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments