रौनाही पुलिस ने टाप 10 अपराधी को किया गिरफ्तार
HTN Live
सोहावल अयोध्या ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं वांछित अभियुक्तों एवं स्मैक बेचने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनाँक 21.07.2019 को क्षेत्राधिकारी सदर अयोध्या के मार्ग दर्शन व प्र0नि0 दीपेन्द्र सिंह थाना रौनाही जनपद अयोध्या के नेतृत्व में उ0नि0 राकेश वर्मा, उ0नि0 सन्तोष मौर्या व का0 अजीत यादव के थाना हाजा से रवाना होकर वास्ते देखभाल क्षेत्र बावत सावन माह काँवरिया मेला तलाश वांछित वारण्टी व चेकिंग टाप 10 में ड्योढी बाजार मे मामूर था कि मुखबिर खास की सूचना पर टाप 10 अपराधी मुक्कू उर्फ रविन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्व0 काली प्रसाद सिंह निवासी ग्राम कुन्दुर्खा खुर्द थाना रौनाही जनपद अयोध्या को 12 ग्राम स्मैक के साथ समय करीब 11.30 बजे कुन्दुर्खा खुर्द ड्योढी मार्ग पर गिरफ्तार किया गया,जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 330/19 धारा 8 / 21 NDPS Act पंजीकृत कराया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार मुक्कू उर्फ रविन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्व0 काली प्रसाद सिंह निवासी ग्राम कुन्दुर्खा खुर्द थाना रौनाही जनपद अयोध्या । बरामदगी12 ग्राम मार्फीन गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 राकेश वर्मा थाना रौनाही जनपद अयोध्या । उ0नि0 सन्तोष मौर्या थाना रौनाही जनपद अयोध्या । का0 अजीत यादव थाना रौनाही जनपद अयोध्या मौजूद रहे।
सोहावल अयोध्या ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं वांछित अभियुक्तों एवं स्मैक बेचने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनाँक 21.07.2019 को क्षेत्राधिकारी सदर अयोध्या के मार्ग दर्शन व प्र0नि0 दीपेन्द्र सिंह थाना रौनाही जनपद अयोध्या के नेतृत्व में उ0नि0 राकेश वर्मा, उ0नि0 सन्तोष मौर्या व का0 अजीत यादव के थाना हाजा से रवाना होकर वास्ते देखभाल क्षेत्र बावत सावन माह काँवरिया मेला तलाश वांछित वारण्टी व चेकिंग टाप 10 में ड्योढी बाजार मे मामूर था कि मुखबिर खास की सूचना पर टाप 10 अपराधी मुक्कू उर्फ रविन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्व0 काली प्रसाद सिंह निवासी ग्राम कुन्दुर्खा खुर्द थाना रौनाही जनपद अयोध्या को 12 ग्राम स्मैक के साथ समय करीब 11.30 बजे कुन्दुर्खा खुर्द ड्योढी मार्ग पर गिरफ्तार किया गया,जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 330/19 धारा 8 / 21 NDPS Act पंजीकृत कराया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार मुक्कू उर्फ रविन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्व0 काली प्रसाद सिंह निवासी ग्राम कुन्दुर्खा खुर्द थाना रौनाही जनपद अयोध्या । बरामदगी12 ग्राम मार्फीन गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 राकेश वर्मा थाना रौनाही जनपद अयोध्या । उ0नि0 सन्तोष मौर्या थाना रौनाही जनपद अयोध्या । का0 अजीत यादव थाना रौनाही जनपद अयोध्या मौजूद रहे।
No comments