Breaking News

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसलें बुलंद

HTN Live


उन्नाव ।बांगरमऊ थाना छेत्र के अंतर्गत बेखौफ़ लोगो बीती 17 जुलाई को अपने ही गाँव के 32 वर्षीय मिंटू सिंह उर्फ़ अजय प्रताप सिंह की चाकू व बांको से हमला कर निर्मम हत्या कर दी !

पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्ही के गाँव के लिटिल सिंह अमोल सिंह सोनू सिंह व शशिकांत यादव ने 17 जुलाई को शाम लगभग 6:00 बजे शराब पीने के बहाने मेरे पुत्र मिंटू को घर से बुला ले गए काफी देर तक घर ना आने के पश्चात गांव भर में ढूंढा तो मिंटू का कोई पता ना चला वहीं दूसरे दिन ग्रामीणों की मदद से पता चला कि मिंटू का शव पास के ही खेत में खून से लतपत पड़ा है

 यह देखकर परिवार में मातम सा फैल  गया


परिवार की तहरीर पर पुलिस मामले की जाँच में जुटी लेकिन अपराधियों तक पहुंचने में अभी भी नाकाम बांगरमऊ पुलिस

क्या इसी तरह दिन प्रतिदिन होती रहेंगी हत्याओं जैसी वारदात य फिर नहीं रहा पुलिस प्रशासन का कोई खौफ |

No comments