Breaking News

नगर निगम व वन विभाग की लड़ाई के बीच फंसा नगर की नाका चुंगी पर सड़क किनारे गिरा पाकड़ का पेड़।

HTN Live

फैज़ाबाद 18 जुलाई । एचडी एफ सी एटीम के सामने गोपाल यादव के घर के सामने पाकड़ का पेड़ चार दिन पहले आयी आंधी में गिर गया था,आधा पेड़ पटरी पर व आधा सड़क पर था,वन कर्मियों ने सड़क पर पेड़ के आधे भाग को काट कर तो हटा दिया पर पटरी पर आधा पेड़ आज भी पड़ा है,जिससे भवन स्वामी गोपाल यादव को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,गोपाल यादव अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह के पास गए तो उन्होंने इस मामले को वन विभाग का बताकर छुटकारा पा लिया,पर जब वो वन विभाग के पास गए तो वन विभाग नगर निगम का बताकर छुटकारा पा लिया।
अब आम जनता कहां जाये, कौन बतायेगा?
जनता के सेवक अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह को जब मैंने संपर्क करने का प्रयास किया,तो फोन नही उठा।इन सेवकों को सबक कौन सिखाएगा?

No comments