Breaking News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तक्षशिला स्कूल के खिलाफ खोला मोर्चा

HTN Live


हिन्दू अमन मिश्रा संवाददाता अपराध
--तक्षशिला स्कूल कोई मानक नही करता पूरा, प्रशासन के रहमो करम पर चल रहा : नीटू शर्मा

शाहजहांपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने तक्षशिला स्कूल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। तथा मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। शुक्रवार को नगर मंत्री धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्र हुए और तक्षशिला कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान नगर अध्यक्ष ने कहा कि तक्षशिला विद्यालय की छात्रा के साथ तानाशाही रवैए के कारण 11वीं कक्षा की छात्रा सिद्धि गुप्ता अपनी जिंदगी की जंग हार गई। सिद्धि गुप्ता ने हाई स्कूल में प्रथम स्थान से उत्तीर्ण किया था सिद्धि गुप्ता के रुचि के विषय पीसीएम थे। लेकिन कॉलेज की तानाशाही के कारण उसके परिवार के बार-बार अनुनय विनय करने के बाद भी कॉलेज प्रशासन अपने तानाशाही पर अड़ा रहा। इसके कारण सिद्धि गुप्ता तनाव में रहने लगी तनाव के कारण उसने अभी पिछले दिन जहर खाकर आत्महत्या कर ली। विद्यालय प्रशासन एवं जिला प्रशासन की मिलीभगत के कारण परिवार न्याय के लिए कदम नहीं बढ़ा पा रहा है। इस सम्बंध में परिषद का शिष्टमंडल प्राइवेट स्कूलों की चल मनमानी के खिलाफ की मुख्यमंत्री से मिलेगा। तथा उन्होंने कहा तक्षशिला स्कूल कोई मानक पूरा नही करता है लेकिन फिर भी चल रहा है विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मानकों की पूर्व में भी जांच की मांग की थी। आज भी पुनः उसकी जांच की मांग उठा रहा है। और छात्रा को न्याय दिलाने के लिए इस प्रकरण की पूरी जांच के लिए टीम की मांग कर रहा है। इस पर मजिस्ट्रेट ने पूरा आश्वासन दिया जिसके बाद परिषद के कार्यकर्ताओं ने पर ज्ञापन सौंप दिया। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवम सिंह, विपिन सिंह, आकाश सिंह, शुभम प्रताप, नगर मंत्री धीरेंद्र सिंह, सरजीत बाजपाई विभाग संगठन मंत्री नीटू शर्मा, नीलेश यादव, जिला छात्रा प्रमुख प्रिया गुप्ता, श्रेया, श्रुति उदित नारायण शुक्ला, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे।

No comments