Breaking News

वन्य जीव प्रभावित तराई इलाके में नहीं रहती विजली ,विद्युत विभाग के कहर व विभाग की लापरवाही के चलते रात के अंधेरे में जीने को मजबूर हुये दर्जनों गांवों के ग्रामीण

HTN Live



आदेश शर्मा जिला ब्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी

भारत नेपाल सीमा से सटे जनपद की निघासन तहसील के सिंगाही ,तिकुनियां छेत्र में रातों में नहीं रहती विद्धूत सप्लाई डर डर कर रात बिताने को विवश ग्रामीण

प्रदेश की योगी सरकार जहां  गांवों में अट्ठाररह घण्टे की बिजली देने का दावा कर रही है वहीं हिंसक वन्य जीव प्रभावित तराई इलाके में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते दर्जनों गांव के ग्रामीण रात के अंधरे में जीने को मजबूर हैं पावर हाउस तिकुनिया से जुड़े दर्जनों गांव मुर्तिहा, इन्द्रानगर, सिधौना,अयोध्यापुरवा, बेनीपुरवा, पोखरी,निबौरिया बैजनाथपुरवा,  आदि गांवों में रात में सप्लाई बाधित रहती है ।

जिसके चलते भीषण गर्मी के महीने में गाँवों में रात्रि में विद्युत सप्लाई न आने से अंधरे की वजह से सर्पदंश की घटनाओं की प्रबल आशंका बनी रहती है वहीं तिकुनिया पावर हाउस से जुड़े अधिकतर गांव जंगली हाथियों ,टाइगर आदि हिंसक  वन्य जीव प्रभावित हैं रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कहीं किसानो के घरों में मगरमच्छ आ जाते हैं तो कहीं टाइगर,तेंदुए का खतरा बना रहता है पर इसको लेकर यहां के स्थानीय विद्धुत विभाग के अधिकारी कर्मचारी   कोई  भी बदहाल बिजली व्यवस्था की सुध लेने वाला नही है अब ऐसे में बिजली विभाग निरंकुश होकर गांवों से सौतेला व्यवहार करते हुये यू पी सरकार की मंशा पर पानी फेरने में कोई कसर नही छोड़ रहे है  यदि कोई उपभोक्ता स्थानीय बिजली विभाग के कर्मचारियों से पावर हाउस के फीडर के नम्बर पर सप्लाई के सम्बंध में जानकारी लेना चाहे तो उनका नम्बर ही व्यस्त रहता है यदि नम्बर लग बी जाये तो साहब फोन उठाने की जहमत नही करते ऐसे में हर रात ग्रामीण दहशत के बीच जीने को विवश रह रहे हैं

No comments