Breaking News

गर्मी में 18 छात्राएं बेहोश, कालेज में बदइंतजामी का अंबार!

HTN Live



बुलादंशहर । डिबाई इलाके के राम सिंह प्रेमलता कन्या इंटर कालिज में भीषण गर्मी के चलते 18 छात्राएं बेहोश हो गई। इस घटना से स्कूल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। छात्राओं का आरोप है स्कूल प्रशासन ने क्लास रूम्स में पंखे नहीं लगवाए। शौचालय में भी बदइंतजामी की भरमार है। जंकरिनके मुताबिक
मौके पर एम्बुलेंस भी नहीं पहुंच पाई।
बेहोश छात्राओं को टेम्पू और डायल 100 के वाहनों में अस्पताल पहुचाया गया। बताया गया है 11 छात्राओं को आक्सीजन लगानी पड़ी। छात्राओं ने कालिज प्रशासन पर अव्यवस्थाओ का आरोप लगाया है। छात्राओं का ये भी आरोप है कि कालेज प्रिंसिपल स्कूल से निकालने की धमकी देते हैं।निस कारण बच्चे मुह खोलने को तैयार नहीं है।

No comments