Breaking News

नियमों की अनदेखी करने वाले माँस विक्रेताओं के खिलाफ हो कठोरतम कार्यवाही - महापौर

HTN Live


आज दिनाँक 24/07/2019 को महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर नियमों की अनदेखी करने वाले माँस विक्रेताओं के ख़िलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दुकानदारों द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित मानकों का अनुपालन न करते हुए खुले में बेचा जा रहा है। साथ ही बचे हुए अपशिष्ट को सड़क पर फेंके जाने से दुर्गन्ध के साथ ही संक्रमित बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है। इस संदर्भ में प्रतिदिन जनता द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से शिकायतें भी प्राप्त हो रही है। महापौर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी से अभियान चलाकर दुकानदारों के खिलाफ कठोरतम दण्डनात्मक कार्यवाही करने के आदेश दिए।

No comments