नेपाल के सात प्रदेश मुख्यालय धनगढी मे शक्तिशाली वम विस्फोट
HTN Live
एक की मौत चार घायल
आदेश शर्मा जिला व्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे पडोसी राष्ट्र नेपाल के शहर व सात प्रदेश की राजधानी धनगढी मे कल देर शाम एक शक्तिशाली वम विस्फोट से पांच लोग घायल हो गये जिनमे से एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी
वम विस्फोट मे घायल शेष चारो लोगो की हालत भी गम्भीर वताई जा रही है
घटना स्थल के पास ही नेपाल पुलिस को एक 9mm बोर का पिस्टल भी पडा हुआ मिला है
नेपाल सूत्रो के अनुसार यह वम एक टिफिन वम बताया जा रहा है
कल बृहस्पतिवार की शाम धनगढ़ी के चटकपुर रोड स्थित शहीद गेट के होटल नीलम पर हुए भयंकर वम विस्फोट मे एक भारतीय ट्रैक्टर गैरेज के मालिक मैकेनिक मोबीन खान सहित पांच लोग घायल हुये थे
जिसमे नेपाल के जिले वझांग का निवासी राम वहादुर भी था जिसकी धनगढी के मेट्रो हास्पिटल मे इलाज केदौरान मृत्यू हो गयी नेपाली सूत्रो की माने तो नेपाल पुलिस के अनुसार मृतक राम बहादुर के पास ही वम होने की आशंका है क्यों कि
मृतक रामबहादुर की कमर पर लगे घावो को देख कर लग रहा था जैसे वम उसी के पीठ पर रखे बैग मे ही फटा होगा और उसी विस्फोट से राम बहादुर की कमर पर गहरे घाव लगे है
ट्रैक्टर गैरेज के संचालक भारतीय नागरिक मोबीन खान जो कि इस वम विस्फोट की चपेट मे आये वह खाना खाने नीलम होटल गये बताये जाते हैं मोबीन खान भी गम्भीर घायल बताये जा रहे हैं
नेपाल पुलिस के अनुसार इस घटना मे नेपाल के विद्रोही ताकत वर माओवादी नेता नेत्र विक्रम चंद के सशष्त्र माओवादी गुट का हाथ हो सकता है वहीं विप्लव गुट की कैलाली जिला ईकाई के प्रवक्ता ने इस घटना मे विप्लव ग्रुप का हाथ होने से साफ इंकार किया है घटना के बाद रात मे नेपाल पुलिस व सेना द्वारा धनगढी के होटलो लाजो मे छापा मार कर माओवादियो व अराजक तत्वो की तलाश करती रही
बीती रात से ही धनगढी मे सेना व पलिस कदम कदम पर मौजूद है व लोगो की तलाशी व पूंछतांछ कर रही है
भारत के बार्डर चेक पोस्ट गौरीफंटा के जरिये नेपाल जाने वाले भारतीय पर्यटको को हो सकती है परेशानी
एक की मौत चार घायल
आदेश शर्मा जिला व्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे पडोसी राष्ट्र नेपाल के शहर व सात प्रदेश की राजधानी धनगढी मे कल देर शाम एक शक्तिशाली वम विस्फोट से पांच लोग घायल हो गये जिनमे से एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी
वम विस्फोट मे घायल शेष चारो लोगो की हालत भी गम्भीर वताई जा रही है
घटना स्थल के पास ही नेपाल पुलिस को एक 9mm बोर का पिस्टल भी पडा हुआ मिला है
नेपाल सूत्रो के अनुसार यह वम एक टिफिन वम बताया जा रहा है
कल बृहस्पतिवार की शाम धनगढ़ी के चटकपुर रोड स्थित शहीद गेट के होटल नीलम पर हुए भयंकर वम विस्फोट मे एक भारतीय ट्रैक्टर गैरेज के मालिक मैकेनिक मोबीन खान सहित पांच लोग घायल हुये थे
जिसमे नेपाल के जिले वझांग का निवासी राम वहादुर भी था जिसकी धनगढी के मेट्रो हास्पिटल मे इलाज केदौरान मृत्यू हो गयी नेपाली सूत्रो की माने तो नेपाल पुलिस के अनुसार मृतक राम बहादुर के पास ही वम होने की आशंका है क्यों कि
मृतक रामबहादुर की कमर पर लगे घावो को देख कर लग रहा था जैसे वम उसी के पीठ पर रखे बैग मे ही फटा होगा और उसी विस्फोट से राम बहादुर की कमर पर गहरे घाव लगे है
ट्रैक्टर गैरेज के संचालक भारतीय नागरिक मोबीन खान जो कि इस वम विस्फोट की चपेट मे आये वह खाना खाने नीलम होटल गये बताये जाते हैं मोबीन खान भी गम्भीर घायल बताये जा रहे हैं
नेपाल पुलिस के अनुसार इस घटना मे नेपाल के विद्रोही ताकत वर माओवादी नेता नेत्र विक्रम चंद के सशष्त्र माओवादी गुट का हाथ हो सकता है वहीं विप्लव गुट की कैलाली जिला ईकाई के प्रवक्ता ने इस घटना मे विप्लव ग्रुप का हाथ होने से साफ इंकार किया है घटना के बाद रात मे नेपाल पुलिस व सेना द्वारा धनगढी के होटलो लाजो मे छापा मार कर माओवादियो व अराजक तत्वो की तलाश करती रही
बीती रात से ही धनगढी मे सेना व पलिस कदम कदम पर मौजूद है व लोगो की तलाशी व पूंछतांछ कर रही है
भारत के बार्डर चेक पोस्ट गौरीफंटा के जरिये नेपाल जाने वाले भारतीय पर्यटको को हो सकती है परेशानी
No comments