Breaking News

रेंजर सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज बिना नंबर की पिकअप से जंगल से काटी गई लकड़ियां ठिकाने लगाने का आरोप

HTN Live



आदेश शर्मा ब्यूरो प्रमुख लखीमपुर खीरी
मोहम्मदी कोतवाली पुलिस की रेहरिया पुलिस चौकी इलाके मे विना नंबर की वन विभाग का लोगो लगी संदिग्ध पिकप को देख कर गशिती पुलिस वल ने जब गाडी के बाबत पूंछतांछ करनी ताही तब गाडी मे बैठे दो व्यक्ति गाडी से निकल कर भागने लगे

इस पर पुलिस ने जब दौडा कर दोनो को पकडा को दोनो ने बताया कियह गाडी  वन विभाग के महेश पुर  रेंजर ने उनको जंगल से चोरी से काटी गयी लकडी को ठिकाने लगाने हेतु दी गयी है

वह लकडी उठाने जा ही रहे थे कि रास्ते मे ही पकड लिये गये

  मोहम्मदी कोतवाली  के निरीक्षक करपेन्द्र सिंह की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि वह अपनी टीम के साथ जनपद के ही  पलिया से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके वापस आ रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी रहरिया चौकी से 500 मीटर पहले पहुंची तो उन्होंने देखा कि एक पिक अप जिस पर नंबर प्लेट नहीं थी तथा नंबर प्लेट के स्थान पर वन विभाग का मोनोग्राम पेंट से बनाया गया था खड़ी है।जीप में दो व्यक्ति थे।सड़क किनारे संदिग्ध हालत में जीप खड़ी देखकर पुलिसकर्मियों ने वाहन रोककर गाड़ी के अंदर बैठे व्यक्ति को बाहर आने के लिए कहा तो गाड़ी में बैठे दोनों व्यक्ति गाड़ी से उतरकर भागने लगे पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया।कड़े गए दोनों लोगों ने अपना नाम जियाउल हक पुत्र मोहम्मद आरिफ ग्राम छेड़ीपुर थाना मोहम्मदी तथा रामचंद्र पुत्र लक्ष्मण निवासी हिम्मतपुर थाना मोहम्मदी बताया पकड़े गए दोनो व्यक्तियों ने बताया कि हमें यह गाड़ी वन विभाग के रेंजर मोवीन आरिफ ने दी है तथा कहा है।कि जंगल में कटी लकड़ियों को जाकर ठिकाने लगा दो हम लोग जंगल जाने वाले थे कि आप ने पकड़ लिया जांच में पाया गया कि उक्त पिकअप गाड़ी सीज गाड़ी है।

जिसकी नंबर प्लेट हटाकर वन विभाग का मोनोग्राम बनाकर छेड़खानी ब हेराफेरी कर लाभ अर्जित करने का कृत्य किया जाना पाया गया है।

वन विभाग के रेंजर मोवीन आरिफ गिरफ्तार जियाउलहक तथा रामचंद्र के विरुद्ध धारा 419, 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।वहीं पिकअप गाड़ी के प्रपत्र न होने के चलते उसे एमबी एक्ट में सीज कर दिया है।

No comments