Breaking News

निर्वाणी अखाडा के महन्त श्री धर्मदास को टेलीफोन द्वारा जान से मारने की धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार,

HTN Live


अयोध्या।श्री आशीष तिवारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना रामजन्मभूमि पुलिस ने अभियुक्त अखिलेश कुमार दूबे पुत्र हीरा दूबे  निवासी धकैच, बरका धकैच, जिला- बक्सर बिहार को गिरफ्तार किया गया, जिसका विवरण निम्नवत है - उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना रामजन्मभूमि पर मु0अ0सं0 72/19, धारा 504,506(2),507 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था । उक्त अभियुक्त अखिलेश कुमार दूबे द्वारा दिनांक 04.07.19 को निर्वाणी अखाडा के महन्त श्री धर्मदास को टेलीफोन द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी थी । उक्त अभियुक्त को सीडीआर व अन्य माध्यम से ट्रेस करने पर जानकारी मिली कि अखिलेश कुमार दूबे द्वारा फोन से महन्त जी को धमकी दी गयी थी । उक्त अभियुक्त को पकडने के लिये टीम बिहार गयी थी किन्तु पकडने मे सफलता नही मिली थी । पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्त की फोटो प्राप्त कर वापस आयी और महन्त धर्मदास के साथ नियुक्त किये गये सुरक्षा कर्मियो को उक्त फोटो दिखायी गयी थी तथा निर्देशित किया गया था कि यदि उक्त अभियुक्त कही दिखाई पडता है या महन्त जी के  पास आता है , तो तत्काल सूचित किया जाये । इसके अलावा मुखबिर भी फोटो दिखाकर मामूर किये गये थे । आज दिनांक 16.07.19 को सूचना मिली कि उक्त अभियुक्त महन्त जी पर मुकदमा वापस लेने व गवाही न देने का दबाव डालने के लिये आ रहा है की  सूचना पर पुलिस टीम तैनात की गयी, जिसे आज सायं सिंह द्वार हनुमानगढी के पास से गिरफ्तार किया गया । 

*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 72/19, धारा 504,506(2),507 भा0द0वि0

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
अखिलेश कुमार दूबे पुत्र हीरा दूबे  निवासी धकैच, बरका धकैच, जिला- बक्सर बिहार

*गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली टीम-*

 1. उ0नि0 शंकर लाल
 2. उ0नि0 रमेश कुमार
 3. उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव
 4. का0 वीरेन्द्र कुमार पाल
 5. का0 जयपाल सिंह
 6. का0 अनुराग श्रीवास्तव

No comments