Breaking News

कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के बागी विधायक आर रोशन बेग को SIT ने एयरपोर्ट से लिया हिरासत में, आईएमए ज्वेल्स पोंजी स्कीम की छानबीन कर रही एसआईटी के सामने नहीं हुए थे पेश, जरुरी काम का दिया था हवाला

HTN Live


नई दिल्ली ।    कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के बागी विधायक आर रोशन बेग को विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने बेंगलुरू एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें कि कुछ जरूरी काम का हवाला देते हुए रोशन बेग आईएमए ज्वेल्स पोंजी स्कीम की छानबीन कर रही एसआईटी के सामने सोमवार को पेश नहीं हुए थे। एसआईटी ने कहा है कि विधायक 25 जुलाई को उपस्थित होना चाहते थे लेकिन एसआईटी ने उन्हें 19 जुलाई को बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया है। पूर्व की सिद्धरमैया सरकार में मंत्री रह चुके बेग तब विवादों में घिर गए, जब कंपनी के मालिक मोहम्मद मंसूर खान ने आरोप लगाया कि बेग ने उनसे 400 करोड़ रुपये लिए थे लेकिन वापस नहीं लौटाए ।  विधायक ने आरोपों को बेबुनियाद और मनगढंत बताया था। कर्नाटक में इस्तीफा देने वाले 16 विधायकों में बेग भी हैं। नौ जुलाई को उनके त्यागपत्र देने के कुछ घंटे बाद एसआईटी ने उन्हें एक नोटिस देकर 11 जुलाई को पेश होने के लिए कहा लेकिन विधायक ने समय मांगा और कहा कि वह सोमवार को पेश होंगे, लेकिन नहीं आए। बहरहाल, मोहम्मद मंसूर खान ने यूट्यूब पर एक वीडियो मैसेज में कहा कि वह निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए '24 घंटे' के भीतर देश लौटेंगे।

No comments