Breaking News

ट्रक की चपेट में आने आटो चालक की मौत ट्रक चालक और क्लीनर को घंटों मशक्कत के बाद निकाला गया

HTN Live

लकड़ी से लदा ट्रक मिठाई की दुकान में घुसा
घटना से पहले ट्रक और डीसीएम में हुई थी टक्कर
डीसीएम सवार दो लोगों की मौत, एक घायल

अंकुर दिक्षीत ब्यूरो प्रमुख अपराध
लखनऊ, जुलाई। पीजीआई स्थित शहीद पथ में डीसीएम से टकराने के बाद तेज रफ्तार ट्रक भागने के चक्कर में उतरेठिया के पास एक मिठाई की दुकान में जा घुसा। इस हादसे में डीसीएम में सवार दो लोगों की मौत हो गयी,जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं दुकान में घुसे ट्रक की चपेट में आने से एक आटो चालक की मौत हो गयी,जबकि ट्रक का चालक और क्लीनर बुरी तरह घायल हो गये। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालक और क्लीनर को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और दमकल कर्मियों की मदद से निकाला गया। 
पीजीआई शहीद पथ स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के पास मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार डीसीएम आगे चल रही ट्रक में जा घुसी। हादसे में डीसीएम बुरी तरह क्षगिग्रस्त हो गयी। हादसे में डीसीएम चालक रामपुर निवासी अहसान अली और क्लीनर बिंदू की मौत हो गयी,जबकि डीसीएम में सवार मुजाबिर बुरी तरह घायल हो गया। इस घटना के बाद लकड़ी से लदे ट्रक के चालक ने डर के चलते ट्रक को रफ्तार दे दी और भागने लगा। ट्रक चालक शहीद पथ से नीचे उतरेठिया अंडर पास पर उतरा। इस बीच अचानक एक आटो को बचाने के चक्कर में लकड़ी से लदा ट्रक सीधे अंजली स्वीट्स नाम की दुकान में जा घुसा। ट्रक के दुकान में घुसते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी। ट्रक की चपेट में आने एक लेबर और आटो चालक की मौत हो गयी। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी। शहीद पथ पर हुई डीसीएम की टक्कर की सूचना पाकर सबसे पहले पीजीआई पुलिस शहीद पथ पहुंची। पुलिस ने घायल मुजाबिर को फौरन इलाज के लिए ट्रामा-2 में भर्ती कराया गया। इस बीच पुलिस को उतरेठिया अंडरपास के पास मिठाई की दुकान में ट्रक घुसने की सूचना मिली। कुछ ही देर में पीजीआई पुलिस उतरेठिया अंजली स्वीट्स की दुकान पहुंची। मंजर देख पुलिस वाले सन्न रह गये। लकड़ी का लदा ट्रक मिठाई की दुकान में घुसा था और दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। ट्रक की चपेट में आन से आटो चालक रायबरेली निवासी ननक्के की मौत हो गयी थी। पुलिस ने ननक्के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक और दुकान के बीच में फंसे ट्रक चालक अनिल और क्लीनर को संदीप को निकालने का प्रयास किया पर नाकाम रखी। इस बीच हादसे की खबर एनडीआरएफ और दमकल विभाग के लोगों को दी गयी। सुबह करीब 9 बजे एनडीआरएफ और दमकल के लोग मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ और दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ट्रक के क्लीनर को किसी तरह निकाल लिया गया। उसको घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। एनडीआरएफ की टीम ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक और दुकान के बीच फंसे चालक को भी बाहर निकला। पुलिस ने ट्रक चालक और क्लीनर को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया।  
हादसे के बाद हाईवे पर लगा भीषण जाम
ट्रक के दुकान में घुसने की वजह से एक तरफ का यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया। पुलिस और एनडीआरएफ के लोगों ने भीड़ को देखते हुए घटनास्थल के चोरों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कुछ ही देर में हादसे के चलते यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। चोरों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। पुलिस वालों ने सबसे पहले रूट ड्राइवट किया। इसके बाद जाम में फंसे वाहनों को निकला गया। जाम में आम लोगों के अलावा पीजीआई की तरफ जाने वाली आधा दर्जन एम्बुलेंस भी फंस गयी। 
तीन के्रन लगी ट्रक को निकालने मेें
दुकान में घुसे ट्रक पर लड़की लदे होने की वजह से काफी वजनी था। मौके पर सबसे पहले एक क्रेन को ट्रक खींचने के लिए बुलाया गया। क्रेन ने ट्रक को खीचने का कोशिश की पर ट्रक अपनी जगह से नहीं खिसका। लोड को देखते हुए दो और क्रेनों को बुलाया गया, जिसके बाद तीनों के्रनों की मदद से ट्रक को बाहर घसीटा गया। 
ट्रक की बाड़ी काटकर चालक को निकाला गया
दुकान में घुसे ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया था। ट्रक चालक अनिल ट्रक की बाडी मेें बुरी तरह फंसा हुआ था। पहले तो बचाव दल ने उसको निकाले का प्रयास किया पर वह लोग नाकाम रहे। इसके बाद कटन मशीन मंगवाकर ट्रक के आगे का हिस्सा काटा गया। ट्रक के आगे का हिस्सा काटने के बाद चालक को घायल अवस्था में बाहर निकाला जा सका। 
भीड़ को काबू पाने में पुलिस को उठानी पड़ी मशक्कत
दुकान में घुसे ट्रक की खबर कुछ ही देर में आग की तरह पूरे इलाके में फेल गयी। देखते ही वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। हर कोई मिठाई की दुकान तक पहुंचने की कोशिश करने लगा। इस बीच पुलिस ने कई बार भीड़ को वहां से हटाया पर लोग पुलिस की बात सुनने के लिए राजी नहीं थे। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
इलाके की लाइट पर काटी गयी
ट्रक अंजली स्वीट्स दुकान में घुसने से पहले दुकान में सामने लगे बिजली के खम्भे से टकराया था, जिसकी वजह से खम्भा भी टूटा गया और बिजली के तार गिर गये। मौके पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने बिजली के टूटे हुए तार को देखते सबसे पहले बिजली घर फोन कर लाइट बंद करायी। कई घंटे तक चले राहत बचाव कार्य के दौरान इलाके की लाइट को बंद रखा गया। लाइट न आने की वजह से लोगों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा। 
दुकान खुली होती तो हादसा और भयानक होता
अंजली स्वीट्स की दुकान में जिस वक्त लकड़ी से लदा ट्रक घुसा था, उस वक्त दुकान बंद थी और दुकान में कोई नहीं था। अगर दुकान खुली होती और हादसा उस वक्त होता तो उसके भयानक रूप का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता था। 
दो युवकों ने बचायी क्लीनर संदीप की जान
इस हादसे में जहां एक तरफ राहल बचाव कार्य में जुटे लोगों ने कड़ी मशक्कत की, वहीं इलाके के रहने वाले दो युवकों निरंकार यादव और दीपक पाण्डेय ने भी बहादुरी दिखायी। दोनों युवकों ने बचाव दल के मौके पर पहुंचने से पहले ही ट्रक में फंसे क्लीनर अनिल को किसी तरह सकुशल बाहर निकाल लिया। दोनों की इस बहादुरी पर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ भी की। 

No comments