अयोध्या के निकट भपटियाही के एक व्यक्ति की करंट से मौत
HTN Live
दिल्ली में रिक्शा चलाकर जीवन यापन करते थे
-उप्र में अयोध्या के निकट बस खराब हो जाने के कारण बस छोड़ दी थी
रौनाही थाना के टोल प्लाजा के पास बिजली खंभे से सटा मिला शव
*फुलपरास/लौकही (मधुबनी)* : लौकही थाना क्षेत्र की छजना पंचायत अंर्तगत
भपटियाही कदमाहा टोल निवासी स्वर्गीय जगदेव राय के पुत्र सत्यनारायण
राय(46 वर्ष)की मौत उप्र में अयोध्या के निकट रौनाही थाना के टोल प्लाजा के पास हाईवे किनारे गड़े एक बिजली खंभे में आए करंट की चपेट में आ जाने की सूचना मिलते ही सोमवार को
गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।
मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले सत्यनारायण की मौत से यहां बाढ़ में घिरे उनके परिजन दोहरी मार झेलने को मजबूर हो गए
हैं।
घोघरडीहा प्रखंड
की छजना पंचायत के पंचायत समिति सदस्य गजेंद्र राय ने बताया कि
सत्यनारायण दिल्ली में रिक्शा चलाते थे,जहां से वे गांव में बाढ़ की खबर मिलने के उपरांत बस
से गांव आ रहे थे।बताते हैं कि अयोध्या के निकट उक्त बस खराब हो गई और उन्होंने बस छोड़
दी। फिर रौनाही थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास बिजली पोल सटी उनकी लाश मिली। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि बिजली खंभे में करंट था जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। उनके पास मिले आधार कार्ड से वहां उनकी पहचान हुई, जिसके बाद घर वालों तक खबर पहुंची।
सत्यनारायण तीन पुत्रियों एवं एक पुत्र के पिता थे। इनमें दो पुत्रियां मनीषा एवं माधुरी
शादीशुदा हैं । अब पत्नी अनीता देवी, छोटी पुत्री पूजा और 10 वर्षीय पुत्र जीबछ के जीवन
यापन की समस्या मुंह बाए खड़ी है।परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पत्नी अनीता देवी लोगों को देखकर चित्कार मार उठती है, 'आब कोना हमर जिनगी कटते हौ दैबा! (अब मेरी जिंदगी कैसे कटेगी हे भगवान!)'। ग्रामीणों ने बताया कि शव को लाने
का व्यवस्था की जा रही है।
दिल्ली में रिक्शा चलाकर जीवन यापन करते थे
-उप्र में अयोध्या के निकट बस खराब हो जाने के कारण बस छोड़ दी थी
रौनाही थाना के टोल प्लाजा के पास बिजली खंभे से सटा मिला शव
*फुलपरास/लौकही (मधुबनी)* : लौकही थाना क्षेत्र की छजना पंचायत अंर्तगत
भपटियाही कदमाहा टोल निवासी स्वर्गीय जगदेव राय के पुत्र सत्यनारायण
राय(46 वर्ष)की मौत उप्र में अयोध्या के निकट रौनाही थाना के टोल प्लाजा के पास हाईवे किनारे गड़े एक बिजली खंभे में आए करंट की चपेट में आ जाने की सूचना मिलते ही सोमवार को
गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।
मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले सत्यनारायण की मौत से यहां बाढ़ में घिरे उनके परिजन दोहरी मार झेलने को मजबूर हो गए
हैं।
घोघरडीहा प्रखंड
की छजना पंचायत के पंचायत समिति सदस्य गजेंद्र राय ने बताया कि
सत्यनारायण दिल्ली में रिक्शा चलाते थे,जहां से वे गांव में बाढ़ की खबर मिलने के उपरांत बस
से गांव आ रहे थे।बताते हैं कि अयोध्या के निकट उक्त बस खराब हो गई और उन्होंने बस छोड़
दी। फिर रौनाही थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास बिजली पोल सटी उनकी लाश मिली। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि बिजली खंभे में करंट था जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। उनके पास मिले आधार कार्ड से वहां उनकी पहचान हुई, जिसके बाद घर वालों तक खबर पहुंची।
सत्यनारायण तीन पुत्रियों एवं एक पुत्र के पिता थे। इनमें दो पुत्रियां मनीषा एवं माधुरी
शादीशुदा हैं । अब पत्नी अनीता देवी, छोटी पुत्री पूजा और 10 वर्षीय पुत्र जीबछ के जीवन
यापन की समस्या मुंह बाए खड़ी है।परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पत्नी अनीता देवी लोगों को देखकर चित्कार मार उठती है, 'आब कोना हमर जिनगी कटते हौ दैबा! (अब मेरी जिंदगी कैसे कटेगी हे भगवान!)'। ग्रामीणों ने बताया कि शव को लाने
का व्यवस्था की जा रही है।
No comments