Breaking News

अयोध्या जिले में 15310 मनबढ़ युवकों को किया गया चिन्हित

HTN Live



अयोध्या।अपराध को रोकने के लिए एसएसपी आशीष तिवारी की एक और मुहिम। जिले में 15310 मनबढ़ युवकों को किया गया चिन्हित। सभी का होगा सत्यापन। पुलिस की रहेगी नजर। इससे पहले भी टॉप 10 अपराधियो की बन चुकी है सूची। भेजी जा रही जेल। टॉप 10 के अलावा भी अपराधियों का हो रहा सत्यापन।पुलिस रख रही उनके क्रियाकलापों पर नजर। कोतवाली नगर में 1750, कैंट में 310,अयोध्या कोतवाली में 570, थाना राम जन्मभूमि 170, पूराकलंदर में 1250, रुदौली में 1430, मवई में 740, पटरंगा में 450,बीकापुर में 1470, तारुन में 1030, हैदरगंज में 770, इनायतनगर में 1350 खंडासा में 890,कुमारगंज में 507, रौनाही में 740, गोसाईगंज में 680, महाराजगंज में 1150 मनबढ़ युवक चिन्हित। सभी का होगा सत्यापन।

No comments