श्रावस्ती में पुलिस अधीक्षक आषीस श्रीवास्तव का अपराधियों पर चला डंडा
HTN Live
श्रावस्ती। दिनांकः 23.जुलाई जनपद अपराधों की रोकथाम व मुकदमों में वांछित चल रहे अभियुक्तो व वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा जनपद के एसपी स्पेशल टीम व थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम को निम्न कार्यवाही की गई-
✍🏻 थाना सिरसिया पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम में कार्यवाही करते हुए 03 अभियुक्त 1-दाई पुत्र असगर निवासी रंजीतपुर थाना सिरसिया 2-संतोष कुमार पुत्र सुरेश नाथ बंगाली निवासी भोजपुर बिल्ली थाना सिरसिया 3-गोविंद नाथ पुत्र बिच्छू नाथ निवासी भोजपुर बिल्ली थाना सिरसिया के पास से क्रमशः नाजायज 09 लीटर, 16- 16 शीशी नेपाली शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सिरसिया में 166,167,168/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।
✍🏻 निरोधात्मक कार्यवाही
जनपद के विभिन्न थानों द्वारा शांतिभंग करने के आरोप में कुल 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
✍🏻 यातायात अभियान-
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में शातिर अपराधियो, संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनो, हेलमेट व सीट वेल्ट धारण न करने वालो के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 27 वाहनो का मोटर वाहन अधिनियम में मैनुअल/ई-चालान कर रू0 8,300 शमन वसूल किया गया।
✍ पैदल गस्त
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी0सी0 दूबे/क्षेत्राधिकारी भिनगा/जमुनहा/इकौना के नेतृत्व में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा कस्बा/क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गश्त कर व्यापारियों,आमजन से वार्तालाप कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।
श्रावस्ती। दिनांकः 23.जुलाई जनपद अपराधों की रोकथाम व मुकदमों में वांछित चल रहे अभियुक्तो व वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा जनपद के एसपी स्पेशल टीम व थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम को निम्न कार्यवाही की गई-
✍🏻 थाना सिरसिया पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम में कार्यवाही करते हुए 03 अभियुक्त 1-दाई पुत्र असगर निवासी रंजीतपुर थाना सिरसिया 2-संतोष कुमार पुत्र सुरेश नाथ बंगाली निवासी भोजपुर बिल्ली थाना सिरसिया 3-गोविंद नाथ पुत्र बिच्छू नाथ निवासी भोजपुर बिल्ली थाना सिरसिया के पास से क्रमशः नाजायज 09 लीटर, 16- 16 शीशी नेपाली शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सिरसिया में 166,167,168/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।
✍🏻 निरोधात्मक कार्यवाही
जनपद के विभिन्न थानों द्वारा शांतिभंग करने के आरोप में कुल 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
✍🏻 यातायात अभियान-
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में शातिर अपराधियो, संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनो, हेलमेट व सीट वेल्ट धारण न करने वालो के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 27 वाहनो का मोटर वाहन अधिनियम में मैनुअल/ई-चालान कर रू0 8,300 शमन वसूल किया गया।
✍ पैदल गस्त
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी0सी0 दूबे/क्षेत्राधिकारी भिनगा/जमुनहा/इकौना के नेतृत्व में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा कस्बा/क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गश्त कर व्यापारियों,आमजन से वार्तालाप कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।
No comments