Breaking News

खेत के मेड़ से फिसल कर गिरने से 70 वर्षीय वृद्ध महिला की हुई मौत

HTN Live


अयोध्या । जिले के थाना तारुन की चौकी रामपुरभगन अंतर्गत ग्राम सभा सतना निवासिनी सत्तर वर्षीय वृद्ध महिला की मंगलवार को धान के खेत के मेड़ पर फिसल कर गिरने  से  मौत हो गई । सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
   चौकी  प्रभारी रामपुर भगन मनोज कुमार ने बताया कि बृद्ध महिला रामा देवी 70  वर्ष पत्नी स्व रामरूप मिश्र  मंगलवार की  सुबह घर से निकल कर खेत की तरफ जा रही थी। जब  वह किसान अर्जुन के खेत के मेड़ पर पहुंची तो फिसल कर गिर गई । वह खेत से निकलने का प्रयास भी किया । परन्तु फिसलन होने से निकलने में कामयाब नही हो सकी । जिससे उन्होंने वही पर दम तोड़ दिया। उनके दो पुत्र है दोनो बाहर रहते है।
 ▪ग्रामीणों ने बताया कि अकेली यहां रहती थी । जिनकी उम्र ज्यादा होने के कारण मानसिक संतुलन भी ठीक नही रहता था । शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया गया है ।

No comments