आज की बड़ी संक्षप्ति खबर
HTN Live
प्रतापगढ़ रायबरेली रेलमार्ग पर जल्द चलेंगे इलेक्ट्रिक इंजन
लखनऊ (सं)। रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब उन्हें ट्रेनों के विलंब से आने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। जल्द ही प्रतापगढ़ रायबरेली रेलखंड के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो जायेगा। लखनऊ से वाराणसी के बीच इलेक्ट्रिक इंजन वाली मालगाड़ी ट्रेन को चला कर ट्रैक का ट्रायल किया गया।
लखनऊ और वाराणसी रेल ट्रैक के विद्युतीकरण का कार्य पिछले एक वर्ष से चल रहा था। बीते फरवरी माह में विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया। तब से ट्रेन के संचालन का इंतजार हो रहा था। मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त शैलेश कुमार पाठक ने उतरेटिया से श्रीराजनगर डबल लाइन रेल विद्युतीकरण रेल खंड का निरीक्षण किया। इसके साथ ही बछरांवा में हरी झंडी दिखाकर इलेक्ट्रिक इंजन वाली मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लगभग चार बजे गौरीगंज रेलवे स्टेशन से जब यह गाड़ी गुजरी तो मौजूद लोगों ने ताली बजाकर खुशी का इजहार किया। निरीक्षण के उपरांत मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने 110 किलोमीटर की रफ्तार से विद्युत ट्रेनों के लिए ट्रैक को मंजूरी दे दी।
रेलवे ने गरीबरथ का बदला नम्बर
लखनऊ (सं)। उत्तर रेलवे जयनगर आनंद विहार टर्मिनल जयनगर के बीच संचालित गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन का नम्बर बदलने जा रहा है। वर्तमान में गरीब रथ का नम्बर अपडाउन 12569 व 12570 है। नया नम्बर दो विशेष तारीख को बदला जायेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 10 सितम्बर 2019 को आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होने वाली गरीब रथ ट्रेन का नम्बर 12436 होगा। वहीं 13 सितम्बर को जयनगर से रवाना होने वाली ट्रेन का नम्बर 12435 होगा। यात्रियों को इसी नंबर के आधार पर ट्रेनों में सीटें आरक्षित करानी होगी।
हम में हैं राष्ट्रवाद नौटंकी का हुआ मंचन
लखनऊ (सं)। स्पार्क इंडिया और सत्य समर्पण संस्था की ओर से शनिवार को हम में हैं राष्ट्रवाद नौटंकी का मंचन किया गया। संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे प्रेक्षागृह में हुए इस आयोजन में निशक्त बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सामाजिक सुधार का संदेश दिया। नौटंकी का लेखन, संगीत व निर्देशन और परिकल्पना अमित दीक्षित ने की। नौटंकी शैली में हुई इस प्रस्तुति में गीत संगीत और नक्कारे की धुनों के बीच बच्चों ने देशभक्ति के दृश्यों को पेशकर लोगों में जोश भर दिया। बच्चों ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत को दिखाते हुये मौजूदा बदत्तर होते हालातों से रूबरू कराया। जिसमें बच्चों ने दहेज, बढ़ती गंदगी, छुआछूत, बढ़ते अपराध, कन्या भ्रूण हत्या और बिजली चोरी जैसी समस्याओं को उजागार किया।
नाटक विड द बटलर डू इट का हुआ मंचन
लखनऊ (सं)। ज्योर्तिमय बाल रंगमंच और एक्टर्स संस्था की ओर से नाटक विड द बटलर डू इट का मंचन किया गया। भातखंडे के कला मंडपम सभागार में हुए नाटक में बच्चों ने अपने अभिनय से लोगों को खूब प्रभावित किया। स्तुति अग्रवाल और फैजल
हुसैन के निर्देशन में हुए नाटक में बच्चों की रॉयल फैमिली की कहानी को
दिखाया। जिसमें सिट्ज विलियम और लेडी विलियम के घर दावत में उनका मोतियों
का हार खो जाता है। हार की खोजबीन के लिए लेडी विलियम पुलिस को और मिस्टर
विलियम जासूस को बुलाते हैं। लेडी विलियम अपने नौकर बटलर को बचाने के फेर
में कुछ बोलने नहीं देतीं, उसे हमेशा छिपा देतीं। पुलिस और बुर्जुग जासूस की तफ्तीश में घर आये अतिथियों से बातचीत के संवादों ने खूब हंसाया। आखिर में पता चलता है कि बटलर ने मोतियों के टूटे हार को बनवाने के लिए दिया होता है। दुकान से हार लेकर रास्ते में बटलर भुलक्कड़ जासूस को घर तक हार पहुंचाने को कहता है। जिसे भुलक्कड़ जासूस भूल जाती हैं। नाटक में तुषार, द्रोण, पलक, कृतिम, आरुषी, अनीसा, अवनीश, आन्वी, अनीशा, अथर्व और ऐश्वर्या समेत कई बच्चों ने अभिनय किया।
दिल्ली की रेल अधिकारी ने किया चारबाग का निरीक्षण
लखनऊ (सं)। उत्तर रेलवे नई दिल्ली की प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मणी आनन्द एक दिवसीय दौरे पर राजधानी पहुंची। जहां उन्होंने चारबाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके बाद मणी आनन्द नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की ओर से आयोजित एक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चारबाग स्टेशन पर स्थित यात्री सुविधाओं तथा यात्री विश्रामालय, प्रतीक्षालय, पे एंड यूज, खान पान के स्टाल, शौचालय, आरक्षण कार्यालय, बुकिंग कार्यालय, यात्रियों के सुगम आवागमन की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था सहित यात्री सुविधा से सम्बंधित प्रत्येक मानक एवं सम्पूर्ण स्टेशन एवं स्टेशन परिसर की स्वच्छता का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने इसमें सुधार तथा विकास के लिए अपने सुझाव और निर्देश भी पारित किये। साथ ही सफाईकर्मियों के साथ संवाद भी किया तथा उनको सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली अनेक कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी। उन्होंने टिकट चेकिंग स्टाफ कर्मचारियों के साथ भी संवाद करके उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए उनके निराकरण का आश्वासन दिया। नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन द्वारा आयोजित जोनल कामर्शियल स्टाफ कांफ्रेन्स में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने समारोह में कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में एनआर के डीआरएम संजय त्रिपाठी, महामंत्री एआईआरएफ शिवगोपाल मिश्रा, एसके त्यागी सहित यूनियन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्रतापगढ़ रायबरेली रेलमार्ग पर जल्द चलेंगे इलेक्ट्रिक इंजन
लखनऊ (सं)। रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब उन्हें ट्रेनों के विलंब से आने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। जल्द ही प्रतापगढ़ रायबरेली रेलखंड के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो जायेगा। लखनऊ से वाराणसी के बीच इलेक्ट्रिक इंजन वाली मालगाड़ी ट्रेन को चला कर ट्रैक का ट्रायल किया गया।
लखनऊ और वाराणसी रेल ट्रैक के विद्युतीकरण का कार्य पिछले एक वर्ष से चल रहा था। बीते फरवरी माह में विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया। तब से ट्रेन के संचालन का इंतजार हो रहा था। मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त शैलेश कुमार पाठक ने उतरेटिया से श्रीराजनगर डबल लाइन रेल विद्युतीकरण रेल खंड का निरीक्षण किया। इसके साथ ही बछरांवा में हरी झंडी दिखाकर इलेक्ट्रिक इंजन वाली मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लगभग चार बजे गौरीगंज रेलवे स्टेशन से जब यह गाड़ी गुजरी तो मौजूद लोगों ने ताली बजाकर खुशी का इजहार किया। निरीक्षण के उपरांत मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने 110 किलोमीटर की रफ्तार से विद्युत ट्रेनों के लिए ट्रैक को मंजूरी दे दी।
रेलवे ने गरीबरथ का बदला नम्बर
लखनऊ (सं)। उत्तर रेलवे जयनगर आनंद विहार टर्मिनल जयनगर के बीच संचालित गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन का नम्बर बदलने जा रहा है। वर्तमान में गरीब रथ का नम्बर अपडाउन 12569 व 12570 है। नया नम्बर दो विशेष तारीख को बदला जायेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 10 सितम्बर 2019 को आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होने वाली गरीब रथ ट्रेन का नम्बर 12436 होगा। वहीं 13 सितम्बर को जयनगर से रवाना होने वाली ट्रेन का नम्बर 12435 होगा। यात्रियों को इसी नंबर के आधार पर ट्रेनों में सीटें आरक्षित करानी होगी।
हम में हैं राष्ट्रवाद नौटंकी का हुआ मंचन
लखनऊ (सं)। स्पार्क इंडिया और सत्य समर्पण संस्था की ओर से शनिवार को हम में हैं राष्ट्रवाद नौटंकी का मंचन किया गया। संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे प्रेक्षागृह में हुए इस आयोजन में निशक्त बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सामाजिक सुधार का संदेश दिया। नौटंकी का लेखन, संगीत व निर्देशन और परिकल्पना अमित दीक्षित ने की। नौटंकी शैली में हुई इस प्रस्तुति में गीत संगीत और नक्कारे की धुनों के बीच बच्चों ने देशभक्ति के दृश्यों को पेशकर लोगों में जोश भर दिया। बच्चों ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत को दिखाते हुये मौजूदा बदत्तर होते हालातों से रूबरू कराया। जिसमें बच्चों ने दहेज, बढ़ती गंदगी, छुआछूत, बढ़ते अपराध, कन्या भ्रूण हत्या और बिजली चोरी जैसी समस्याओं को उजागार किया।
नाटक विड द बटलर डू इट का हुआ मंचन
लखनऊ (सं)। ज्योर्तिमय बाल रंगमंच और एक्टर्स संस्था की ओर से नाटक विड द बटलर डू इट का मंचन किया गया। भातखंडे के कला मंडपम सभागार में हुए नाटक में बच्चों ने अपने अभिनय से लोगों को खूब प्रभावित किया। स्तुति अग्रवाल और फैजल
हुसैन के निर्देशन में हुए नाटक में बच्चों की रॉयल फैमिली की कहानी को
दिखाया। जिसमें सिट्ज विलियम और लेडी विलियम के घर दावत में उनका मोतियों
का हार खो जाता है। हार की खोजबीन के लिए लेडी विलियम पुलिस को और मिस्टर
विलियम जासूस को बुलाते हैं। लेडी विलियम अपने नौकर बटलर को बचाने के फेर
में कुछ बोलने नहीं देतीं, उसे हमेशा छिपा देतीं। पुलिस और बुर्जुग जासूस की तफ्तीश में घर आये अतिथियों से बातचीत के संवादों ने खूब हंसाया। आखिर में पता चलता है कि बटलर ने मोतियों के टूटे हार को बनवाने के लिए दिया होता है। दुकान से हार लेकर रास्ते में बटलर भुलक्कड़ जासूस को घर तक हार पहुंचाने को कहता है। जिसे भुलक्कड़ जासूस भूल जाती हैं। नाटक में तुषार, द्रोण, पलक, कृतिम, आरुषी, अनीसा, अवनीश, आन्वी, अनीशा, अथर्व और ऐश्वर्या समेत कई बच्चों ने अभिनय किया।
दिल्ली की रेल अधिकारी ने किया चारबाग का निरीक्षण
लखनऊ (सं)। उत्तर रेलवे नई दिल्ली की प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मणी आनन्द एक दिवसीय दौरे पर राजधानी पहुंची। जहां उन्होंने चारबाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके बाद मणी आनन्द नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की ओर से आयोजित एक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चारबाग स्टेशन पर स्थित यात्री सुविधाओं तथा यात्री विश्रामालय, प्रतीक्षालय, पे एंड यूज, खान पान के स्टाल, शौचालय, आरक्षण कार्यालय, बुकिंग कार्यालय, यात्रियों के सुगम आवागमन की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था सहित यात्री सुविधा से सम्बंधित प्रत्येक मानक एवं सम्पूर्ण स्टेशन एवं स्टेशन परिसर की स्वच्छता का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने इसमें सुधार तथा विकास के लिए अपने सुझाव और निर्देश भी पारित किये। साथ ही सफाईकर्मियों के साथ संवाद भी किया तथा उनको सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली अनेक कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी। उन्होंने टिकट चेकिंग स्टाफ कर्मचारियों के साथ भी संवाद करके उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए उनके निराकरण का आश्वासन दिया। नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन द्वारा आयोजित जोनल कामर्शियल स्टाफ कांफ्रेन्स में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने समारोह में कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में एनआर के डीआरएम संजय त्रिपाठी, महामंत्री एआईआरएफ शिवगोपाल मिश्रा, एसके त्यागी सहित यूनियन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments