आर्यन, मेधांश, आदित्य और समीर को संयुक्त बढ़त
HTN Live
मो0 शानू संवाददाता
लखनऊ: वरीय प्लेयर्स में लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में एक्सिलिया स्कूल में खेली जा रही 14 वीं लखनऊ जिला अंडर-25 शतरंज चैंपियनशिप के पहले दौर में सभी वरीय खिलाडियों ने जीत हासिल की.
दूसरे दौर में में पहले टेबल पर खेलते हुए आर्यन सिंह ने तनिष्क को शिकस्त दी, दूसरे टेबल पर मेधांश सक्सेना ने संयम श्रीवास्तव को हराया, तीसरे टेबल पर आदित्य पन्त ने आर्यन दुग्गल को हराया और चौथे टेबल पर समीर ने दिव्यांश पाण्डेय को परास्त किया.दूसरे दौर के बाद आर्यन सिंह, मेधांश सक्सेना, आदित्य पन्त और समीर 2-2 अंकों के साथ बढ़त बनाये हुए हैं.
No comments