Breaking News

लखनऊ के दिव्यांश और आदर्श पुरुष व यूथ बालक वर्ग के चौथे दौर में

HTN Live


लखनऊ। लखनऊ के दिव्यांश श्रीवास्तव और आदर्श श्रीवास्तव ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी प्रथम यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के साथ पुरुष और यूथ बालक वर्ग के चौथे दौर में जगह बना ली।  इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, कुर्सी रोड के परिसर में चल रहे इस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग के तीसरे दौर में लखनऊ के अली अब्बास, सत्यम मिश्रा ने भी जीत दर्ज की।  महिला वर्ग के दूसरे दौर में लखनऊ की एलीना मिश्रा और गुनगुन साहू ने जीत दर्ज की।
इंटीग्रल यूनिवर्सिटी प्रथम यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट
पुरुष वर्ग तीसरे दौर में में तीसरी वरीय दिव्यांश श्रीवास्तव ने गौतमबुद्घनगर के माधव भाटिया को 11-9, 11-6, 11-6 से और यूथ बालक वर्ग में दूसरी वरीयता के साथ गाजियाबाद के मेधांश रावत को 11-4, 11-8, 8-11, 11-8 से हराया। वहीं आदर्श श्रीवास्तव ने पुरुष वर्ग में आगरा के सुदर्शन प्रभाकर को 18-16, 2-11, 11-7, 11-13, 11-9 और यूथ बालक वर्ग में गाजियाबाद के पार्थ बेलीवाल को 11-6, 9-11, 7-11, 11-3, 11-6 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया। 
लखनऊ के अली अब्बास व सत्यम मिश्रा भी जीते
पुरुष वर्ग के तीसरे दौर में लखनऊ के अली अब्बास ने वाराणसी के अंश राजपूत को 7-11, 8-11, 11-9, 11-9, 11-6 से और लखनऊ के ही सत्यम मिश्रा ने गाजियाबाद के शिवम चंद्रा को 13-11, 11-9, 9-11, 6-11, 11-7 से हराया। पुरुष वर्ग के अन्य मुकाबलों में अभिनव बेलवाल (गाजियाबाद), अंकुश कपूर (मुरादाबाद), पार्थ मिश्रा (गाजियाबाद), राहुल सिंह (प्रयाग), आशुतोष कुमार सिंह (आगरा), उज्जवल रॉय (प्रयाग), लक्ष जोशी (गाजियाबाद), अक्षत त्यागी (गाजियाबाद), अभिषेक यादव (कानपुर), सौरव पोद्दार (आगरा), सार्थ मिश्रा (गाजियाबाद) और मो.मेराज (प्रयाग) ने जीत दर्ज की। 
एलीना और गुनगुन महिला वर्ग के तीसरे दौर में 
यूथ बालक वर्ग के  तीसरे दौर में सार्थक सेठ (गाजियाबाद), धैर्र्य सिंघल (गाजियाबाद), अरविंद चौधरी (गाजियाबाद), अक्षत त्यागी (गाजियाबाद), सार्थ मिश्रा (गाजियाबाद), अनिकेत मलिक (गाजियाबाद), हार्दिक पालीवाल (आगरा), विभोर गर्ग (गाजियाबाद), प्रारूप सिंह (आगरा), शिवम चंद्रा (गाजियाबाद), पार्थ मिश्रा (गाजियाबाद), आशुतोष कुमार सिंह (आगरा) और  प्रणव गुप्ता (गाजियाबाद) ने भी जीत दर्ज की। महिला वर्ग के दूसरे दौर में लखनऊ की एलीना मिश्रा ने रेनूकूट की प्रिया सिंह को 7-11, 11-8, 11-6, 11-6 से और लखनऊ की ही गुनगुन साहू ने गाजियाबाद की रिद्घि भास्कर को 11-5, 11-3, 11-9 से हराया। 

No comments