मवैया मलिन बस्ति के बच्चों को बांटी पाठन सामग्री
HTN Live
संज्ञा शर्मा ब्यूरो प्रमुख लखनऊ
संज्ञा शर्मा ब्यूरो प्रमुख लखनऊ
लखनऊ। वी केयर वेलफेयर सोसाइटी, संस्कार-श्री विनायक ट्रस्ट की ओर से संचालित ज्ञानदीप योजना के तहत मंगलवार को मवैया मलिन बस्ती ( एनईआर रेलवे स्टेशन के पीछे) के बच्चों को पाठ्य सामग्री जैसे रजिस्टर,पेन्सिल,कटर और क्रेयोन वितरित किया गया। इस अवसर पर सोसाइटी के संस्थापक पारस तिवारी और संरक्षक विष्णु तिवारी मौजूद रहे। दोनों संस्थाओं की ओर से रोजाना इन बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है।
No comments