Breaking News

रेलवे के सदस्य यातायात ने किया स्टेशनों का निरीक्षण

HTN Live

लखनऊ (सं)। सदस्य यातायात रेलवे बोर्ड गिरीश पिल्लई अपने एक दिवसीय कायक्रम पर राजधानी पहुंचे। पिल्लई ने यहां आगमन के दौरान विंडो ट्रेलिंग से लखनऊ, मल्हौर, गोमतीनगर, ऐशबाग और मानकनगर रेलखंड व लखनऊ उतरेटिया और आलमनगर स्टेशनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सदस्य यातायात गिरीश पिल्लई ने स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, रेलवे की क्रियाशील परियोजनाओं, उतरेटिया आलमनगर रेलखंड के दोहरीकरण एवं स्टेशनों पर चल रहे नवीन कार्यों का जायजा लिया। इन सभी कार्यांे को समय पर समाप्त करने के लिए अपने सुझाव भी दिये। साथ ही यात्री सुविधाओं के उच्चतम मानकों के साथ पूरा करने के निर्देश भी दिये। इसके अलावा उन्होंने भविष्य में होने वाली परिचालन सम्बन्धी चुनौतियों एवं यात्री यातायात, माल ढुलाई एवं गाडिय़ों में उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की भी समीक्षा की। अपने निरीक्षण के उपरांत सदस्य यातायात भारतीय रेल प्रबंधन संस्थान लखनऊ में आयोजित समारोह में भी शामिल हुए।

No comments