संत कबीर जयंती कबीर जयंती पर सम्मानित हुए मेधावी छात्र-छात्राएं संत कबीर जयंती
HTN Live
-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सरदार पटेल नगर में द्वादस रत्न सम्मान समारोह किया
-मेधावी छात्र-छात्राओं का किया सम्मान, कबीर के जीवन पर प्रकाश डाला
संज्ञा शर्मा ब्यूरो प्रमुख लखनऊ
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सरदार पटेल नगर में सामाजिक समरसता मंच लखनऊ पूरब की ओर से कबीर दास की जयंती मनाई। रानी लक्ष्मीबाई स्कूल सेक्टर आठ इंदिरानगर में आयोजित जयंती कार्यक्रम में द्वादस रत्न सम्मान समारोह और मेधा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय के कुलपति राणा कृष्ण पाल ने की। उन्होंने संत कबीर दास जी के जीवन पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता नरेन्द्र भदौरिया ने बताया कि महात्मा कबीर का जन्म ऐसे समय में हुआ जब भारतीय समाज और धर्म का स्वरूप अंधकारमय हो रहा था। भारत की राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक अवस्थाएं सोचनीय हो गई थीं। ऐसे नाजुक समय में एक बड़े और भारी समन्वयकारी महात्मा की आवश्यकता समाज को थी जो राम और रहीम के नाम पर अज्ञानतावश लड़ने वाले लोगों को सच्चा रास्ता दिखा सकें। ऐसे ही संघर्ष के समय कबीर जी का प्रादुर्भाव हुआ। संयोजक वीरेन्द्र नाथ ओझा और रामनरेश सोनकर ने बताया कि कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इनको मिला सम्मान
12वीं कक्षा में 95.6 अंक प्राप्त करने वाली वैष्णवी, 98.2 अंक प्राप्त करने वाली संस्कृति मिश्रा, 97 अंक प्राप्त करने वाली प्रेरणा मदेसिया, यशिका गुप्ता, मुस्कान यादव, अभषेक निगम, शिवानी रावत, सिमरन, 10वीं कक्षा के अमन कश्यप, शिल्पी गौतम, देवांशी सिंह, स्नेहा वर्मा, रागिनी विश्वकर्मा समेत अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। प्रेम कुमार, प्रवीण शुक्ला, डॉ एके श्रीवास्तव, कलित मिश्रा, देशराज गौतम समेत अन्य लोगों ने सहयोग प्रदान किया।
No comments