Breaking News

18 जून तक कई रेलगाडिय़ों का संचालन रहेगा प्रभावित

HTN Live

लखनऊ (सं)। पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर छपरा स्टेशनों के बीच सीमित ऊंचाई के सब-वे का निर्माण कार्य होना है। यह कार्य 18 जून को होगा। इसके चलते 18 जून को 12530 व 29 लखनऊ जंक्शन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं ट्रेन 12565 दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर, पनियहवा और गोरखपुर के रास्ते गुजरेगी। जबकि कई ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट कर एवं रास्ते में रोककर चलेंगी।
11124 ग्वालियर बरौनी मेल 17 जून को लखनऊ से चलकर छपरा तक जायेगी। यह ट्रेन छपरा से बरौनी के बीच निरस्त रहेगी। वहीं 11123 बरौनी ग्वालियर 18 जून को बरौनी से न चलकर छपरा से रवाना होगी। यह ट्रेन बरौनी से छपरा के बीच निरस्त रहेगी।
इसके अलावा 17 जून को 13019 बाघ एक्सप्रेस हावड़ा से 4.10 घंटे, 18181 टाटा छपरा एक्सप्रेस टाटा से एक घंटे, 15903 डिब्रूगढ़ चण्डीगढ़ एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से एक घंटे और  15708 आम्रपाली एक्सप्रेस अमृतसर से 5 घंटे देरी से रवाना होंगी। 18 जून को 12553 वैशाली एक्सप्रेस सहरसा से 3.20 घंटे, 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस जयनगर से तीन घंटे और 18182 छपरा टाटा एक्सप्रेस छपरा से 4 घंटे देरी से चलेंगी। 16 जून को 19165 साबरमती एक्सप्रेस शाहगंज छपरा के मध्य दो घंटे नियंत्रित कर रवाना होगी। साथ ही 18 जून को 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस कटिहार सोनपुर के मध्य एक घंटे नियंत्रित कर रवाना होगी।

No comments