Breaking News

भोपा थानाप्रभारी एम एस गिल व उनकी टीम ने मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरे को लँगड़ा कर किया गिरफ्तार

HTN Live



मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश कपिल से लूट की मोटरसाइकिल व असलाह भी हुआ बरामद

बदमाश की गोली से बहादुर सिपाही सचिन भी हुआ घायल

तस्लीम बेनकाब

मुजफ्फरनगर।
भोपा।एक बार फिर थानां प्रभारी भोपा एम एस गिल व उनकी टीम ने बदमाशों के छुड़ाए छक्के*

लगातार बदमाशो को उनके अंजाम तक पहुंचा रही है भोपा थानां प्रभारी व उनकी टीम

मुखबिर की सूचना पर थानाप्रभारी एम एस गिल व उनकी टीम ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आये बदमाशों को मुखबिर की बताई गई जगह थाना भोपा क्षेत्र के रहमत नगर रजवाहा पुलिया के पास दबिश दी तो लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े बदमाशों ने पुलिस टीम को आते देख जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायर किया

जिसपर भोपा थानाप्रभारी व उनकी टीम ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए गोली का जवाब गोली से देते हुए एक बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में पैरों में गोली मारकर घायल किया तो वही वही उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा

पकड़े गए मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश का नाम कपिल पुत्र महिपाल निवासी ग्राम बीजोपुरा थानां छपार बताया जा रहा हैं

पकड़े गए बदमाश के जिसके कब्जे से लूट की मोटरसाइकिल, मोबाइल व एक तमंचा 315 बोर,एक खोखा कारतूस एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया हैं

तो वही मुठभेड़ में घायल बदमाश का दूसरा साथी सुभम पुत्र प्रदीप निवासी सीमार्ति थानां छपार अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

ओर अपनी तेजतर्रार कार्यप्रणाली व अपनी जान की परवाह ना करने वाले ओर बदमाशों को उनके अंजाम तक पहुंचने वाले  बहादुर सिपाही सचिन भी मुठभेड़ में हुआ घायल

विदित हो कि कुछ दिन पहले भी बहादुर सिपाही सचिन मुठभेड़ में हुआ था घायल

तो वही मुठभेड़ की सूचना मिलते ही सी ओ भोपा राम मोहन शर्मा ने मुठभेड़ घटना स्थल पर पहुंच कर अपनी थानाप्रभारी भोपा एम एस गिल व उनकी टीम की इस सफ़लता पर हौसला अफ़जाई की तथा मुठभेड़ घटना स्थल पर की बारीकी से जांच कर रही है।

No comments