सशष्त्र सीमावल व आवकारी विभाग के संयुक्त कार्यवाही मे 180 लीटर अबैध कच्ची शराब वरामद
HTN Live
आदेश शर्मा जिला व्यूरो
जनपद लखीमपुर खीरी
कोतवाली तिकोनिया छेत्र के रेलवे स्टेशन खरैटिया रोड के सामने नवा पिंड मे सशष्त्र सीमा वल व आवकारी विभाग के संयुक्त छापे मे 180 लीटर अबैध कच्ची शराब के साथ मिहींपुरवा निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया
जानकारी के अनुसार आज दोपहर SSB इंटैलीजेंस की सटीक सूचना पर सशष्त्र सीमावल व आवकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर बहराइच ले जाई जा रही कच्ची शराब की एक बडी खेप वरामद करने मे सफलता प्राप्त की
वरामद 180 लीटर अबैध कच्ची शराब ट्रेक्टर के ट्यूव ,दो वडी प्लास्टिक की केनो मे शराब से भरे पाउचो के प्लास्टिक की बोरियों मे भरी हुयी थी बरामद शराब के साथ जनपद बहराइच के मिहीपुरवा कस्वे के पास ग्राम करमू पुरवा निवासी मदारक पुत्र मोहम्मद उमर को भी गिरफ्तार किया गया
इस कार्यवाही के दौरान सशष्त्र सीमा वल 70 वी वाहिनी वरसोला सी समवाय के इंस्पेक्टर शिव प्रताप यादव सव इंस्पेक्टर मोहन लाल वर्मा ,मुख्य आरक्छी नानू राम कांस्टेवल अंकुर तोमर कांस्टेवल करन सिंह के साथ आवकारी विभाग के छेत्राधिकारी गिरीश कुमार,मुख्य आरक्छी शाहनवाज व मोहम्मद हारुन अपस्थित रहे
आदेश शर्मा जिला व्यूरो
जनपद लखीमपुर खीरी
कोतवाली तिकोनिया छेत्र के रेलवे स्टेशन खरैटिया रोड के सामने नवा पिंड मे सशष्त्र सीमा वल व आवकारी विभाग के संयुक्त छापे मे 180 लीटर अबैध कच्ची शराब के साथ मिहींपुरवा निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया
जानकारी के अनुसार आज दोपहर SSB इंटैलीजेंस की सटीक सूचना पर सशष्त्र सीमावल व आवकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर बहराइच ले जाई जा रही कच्ची शराब की एक बडी खेप वरामद करने मे सफलता प्राप्त की
वरामद 180 लीटर अबैध कच्ची शराब ट्रेक्टर के ट्यूव ,दो वडी प्लास्टिक की केनो मे शराब से भरे पाउचो के प्लास्टिक की बोरियों मे भरी हुयी थी बरामद शराब के साथ जनपद बहराइच के मिहीपुरवा कस्वे के पास ग्राम करमू पुरवा निवासी मदारक पुत्र मोहम्मद उमर को भी गिरफ्तार किया गया
इस कार्यवाही के दौरान सशष्त्र सीमा वल 70 वी वाहिनी वरसोला सी समवाय के इंस्पेक्टर शिव प्रताप यादव सव इंस्पेक्टर मोहन लाल वर्मा ,मुख्य आरक्छी नानू राम कांस्टेवल अंकुर तोमर कांस्टेवल करन सिंह के साथ आवकारी विभाग के छेत्राधिकारी गिरीश कुमार,मुख्य आरक्छी शाहनवाज व मोहम्मद हारुन अपस्थित रहे
No comments