Breaking News

ट्रेन का एसी फेल होने से गर्मी में यात्री हुए परेशान

HTN Live


लखनऊ (सं)। गोवाहटी जा रही जम्मू गोवाहटी एक्सप्रेस के चारबाग आते वक्त रास्ते में एसी फेल हो गया। इससे कोच में उमस बढ़ गयी। रास्ते में किसी भी स्टेशन पर मदद न मिलने से यात्रियों का बुरा हाल हो गया। महिलाएं और बच्चे बुरी तरह पसीने से तरबतर हो गये। कोच अटेन्डेंट की मशक्कत के बाद भी एसी ठीक नहीं हुआ। ढाई सौ किलोमीटर सफर के बाद जब ट्रेन चारबाग पहुंची तो यात्रियों ने हंगामा किया। इसके बाद इलेक्ट्रिकल स्टाफ ने एसी कूलिंग को दुरुस्त कर ट्रेन रवाना की।
जानकारी के मुताबिक जम्मूतवी से गोवाहटी जाते समय बरेली स्टेशन से छूटकर ट्रेन 15654 जम्मू गोवाहटी एक्सप्रेस चारबाग आ रही थी। ट्रेन बरेली से कुछ ही दूरी चली थी कि एसी ने काम करना बंद कर दिया। इससे कोच में उमस बढ़ गई। यात्रियों ने इसकी शिकायत भी की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। ट्रेन दोपहर 3.30 बजे चारबाग पहुंची तो यात्रियों ने हंगामा कर दिया। यात्रियों का हंगामा देख मौके पर स्टेशन स्टाफ  ने इलेक्ट्रिकल स्टाफ  की मदद से एसी को दुरुस्त कराया। इस बीच ट्रेन करीब 25 मिनट प्लेटफार्म पर ही खड़ी रही। एसी ठीक कर यात्रियों को बिठाया गया और ट्रेन रवाना हुई।

No comments